IAS/IPSTransferआयोजनछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur News:– एनसीसी के 77वें स्थापना दिवस पर 7 सीजी बटालियन का भव्य आयोजन, हरी झंडी दिखा कर एसएसपी ने किया रैली को रवाना

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ — राष्ट्रीय कैडेट कोर के 77वें Raising Day के अवसर पर 7 सीजी बटालियन की ओर से रविवार को एक विशाल और अत्यंत प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रिवर यू से सिम्स अस्पताल तक जागरूकता रैली, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक शाम और सम्मान समारोह जैसे विविध कार्यक्रमों में लगभग 900 कैडेट्स और 26 शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी रही।


रैली में शामिल युवा कैडेट्स “रक्तदान—जीवन बचाने का संकल्प” और “मानव सेवा ही सच्ची देशभक्ति” जैसे प्रभावी नारे लिए आगे बढ़ते रहे, जिसके चलते रास्ते भर नागरिकों ने तालियों और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एवं कमिश्नर अमित कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनसीसी केवल वर्दीधारी संगठन नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की भावना से जोड़ने का एक शक्तिशाली संस्थान है। उन्होंने कैडेट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना से जोड़ने वाला एक सशक्त मंच है, जो हमारे समाज के उज्जवल भविष्य की आधारशिला है। उन्होंने कैडेट्स को उनके समर्पण और उत्साह के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

150 यूनिट रक्तदान, डीन ने की सराहना

सिम्स अस्पताल परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर को भी उपस्थित लोगों से सराहना मिली, जहाँ कैडेट्स ने 150 यूनिट रक्त दान कर सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की। सिम्स के डीन डॉ. रजनीश मूर्ति ने कहा कि एनसीसी के युवा सदैव अनुशासन और सेवा की भावना से समाज को प्रेरित करते हैं।

  वकील पिता की मौत के बाद स्कूली छात्र ने प्रोफेशनल वकील की तरह माफियाओं के खिलाफ चीफ जस्टिस की डीबी में दी दलील, बताया माफियाओं के इशारे पर पुलिस ने कैसे फंसाया

देशभक्ति से भरा सांस्कृतिक मंच

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राष्ट्रीय एकता, साहस और देशप्रेम पर केंद्रित गीत, समूह नृत्य, नाटक और कविता पाठ शामिल रहे। सभी मंच संचालन की जिम्मेदारी भी कैडेट्स ने आत्मविश्वास और स्पष्ट उच्चारण के साथ निभाई।
लेफ्टिनेंट लोकेश देवा ने कहा कि एनसीसी युवाओं को नेतृत्व और राष्ट्र सेवा के लिए प्रशिक्षित करता हैऔर यही कैडेट्स देश के भविष्य की मजबूत नींव साबित होंगे।
वहीं एचडीएफसी बैंक के विकास झा ने कैडेट्स को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किए।

स्थानीय लोगों ने भी दी सराहना

पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावक, नागरिक और शिक्षक शामिल हुए। सभी ने माना कि एनसीसी के माध्यम से युवाओं में सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत होती है।
7
सीजी बटालियन ने घोषणा की कि आगे भी समाजहित और राष्ट्रीय चेतना से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

देश का सबसे बड़ा युवा संगठन

77वें स्थापना दिवस के मौके पर पूरे देश में एनसीसी की भूमिका को रेखांकित किया गया। वर्तमान में यह भारत का सबसे बड़ा युवा वर्दीधारी संगठन है, जिसमें 20 लाख से अधिक कैडेट्स 713 जिलों में सक्रिय रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
एनसीसी युवाओं में आत्मविश्वास, टीमवर्क, नेतृत्व और अनुशासन जैसे गुणों का विकास कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन समाज में युवाओं के लिए अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का सफल प्रयास रहा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button