भैंसदा में श्रीमती करुणा श्रवण सिंह बनीं उप सरपंच, 10 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भैंसदा। ग्राम पंचायत भैंसदा में हुए उप सरपंच पद के चुनाव में श्रीमती करुणा श्रवण सिंह ने 10 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर यह सफलता हासिल की। इस जीत के बाद ग्रामवासियों और समर्थकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
ग्राम विकास को बनाएंगी प्राथमिकता
निर्वाचित होने के बाद श्रीमती करुणा श्रवण सिंह ने कहा कि गांव के समग्र विकास, मूलभूत सुविधाओं के सुधार और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, स्वच्छता, जल निकासी, सड़क निर्माण, महिला सशक्तिकरण और किसानों के कल्याण को अपनी प्राथमिकता बताया।
समर्थकों में हर्ष, ग्रामीणों ने जताया विश्वास
चुनाव परिणाम घोषित होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी जाहिर की। ग्रामीणों ने आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में भैंसदा पंचायत विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और गांव में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।
संघर्ष और मेहनत लाई रंग
श्रीमती करुणा श्रवण सिंह की इस जीत को उनकी लगन, मेहनत और जनता से सीधे जुड़े रहने की नीति का परिणाम माना जा रहा है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान गांव के हर वर्ग से संवाद किया और उनकी समस्याओं को समझते हुए विकास का आश्वासन दिया। उनकी जीत को ग्रामवासियों के भरोसे और समर्थन की जीत के रूप में देखा जा रहा है।
भैंसदा की जनता अब उनके नेतृत्व में पंचायत के विकास और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीद कर रही है।
Live Cricket Info