छत्तीसगढ़

*वार्ड नं 3 साकेत नगर क्षेत्र से निक्की सिंह ठाकुर के प्रिया मित्र ( दोस्त ) श्री सुधेश चंद्रा की माँ श्रीमती मथुरा चंद्रा ने की निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ने का फ़ैसला ,पार्षद बन क्षेत्र में करेंगे विकास कार्य*

कोरबा – जिले के वार्ड नं 3 साकेत नगर क्षेत्र से बीते लगभग 20 वर्षों से सक्रिय व कद्दावर युवा नेता निक्की सिंह ठाकुर के दोस्त सुधेश चंद्रा ने अपनी माँ को आगामी नगर पालिक निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से चुनाव लड़वाने की मंशा जताई है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्षेत्र के सभी बड़े छोटे और , क्षेत्र के वार्ड वासी व समाजसेवी सहित सभी मित्रो से उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उनके इस मंशा से क्षेत्र वासियों में भी हर्ष का माहौल है।

 

उनके समर्थकों की बड़ी लंबी फेरिस्त है जो निक्की सिंह ठाकुर और सुधेश चंद्रा की माँ को पार्षद बनकर क्षेत्र की सेवा करते हुए देखना चाहते हैं।

निक्की सिंह ठाकुर के दोस्त सुधेश चंद्रा ने अपनी माँ को नगर पालिका निगम कोरबा के साकेत नगर वार्ड क्रमांक 3 OBC महिला सीट से चुनाव लड़ायेंगे ।

निक्की सिंह ठाकुर और सुधेश चंद्रा द्वारा क्षेत्र में लगातार समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किए जाते रहे हैं। समाजसेवा के साथ साथ क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों में उनकी हमेशा भागीदारी रहती है।

 

युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में तथा त्यौहारों में सामाजिक आयोजनों में दोनों का विशेष योगदान रहता है। निक्की सिंह ठाकुर का कहना है कि सुधेश चंद्रा की माँ श्रीमती मथुरा चन्द्रा को पार्षद बनाकर वे क्षेत्र में दशकों से पसरी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं। सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। माँ सर्वमंगला मंदिर के बाजू में खदान होने के बावजूद वार्ड में सैकड़ों युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है जिसके लिए भी ठोस रणनीति बनाते हुए उनके लिए स्थाई रोजगारी की व्यवस्था करेंगे। गली गली में पक्के सड़क बनाने,पानी निकासी हेतु नाली निर्माण इत्यादि क्षेत्र में कार्य कर वार्ड को सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। हैवी गाड़ी ,धूल डस्ट से राहत दिलाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। युवाओं के लिए खेल मैदान के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन। किया जावेगा। विद्यालय आंगनबाड़ी सहित सभी सरकारी भवनों को हाईटेक बनाया जाएगा। निक्की सिंह ठाकुर का कहना है कि इसके लिए उन्होंने अपना स्वयं का मैनिफेस्टो तैयार किया है जिसके तहत वार्ड में अनेकों विकास कार्य किए जाएंगे।साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।अपने वार्ड में अपने प्रिय मित्र सुधेश चंद्र की माँ मथुरा चन्द्रा को चुनाव लड़वाने की खबर से उन्हें साथी शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। निश्चित रूप से सुधेश चंद्रा उनकी माँ जैसे कद्दावर व समाजसेवी को पार्षद बनते है तो वे जितने का दमखम भी रखते हैं। उनके इस फैसले से उनके साथी और वार्ड के लोग उनका साथ देते हुए उन्हें पार्षद बनाने पुरजोर मेहनत करने की बात कही है ।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button