Chhattisgarhअच्छी ख़बरदिल्ली

दिल्ली में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की आवाज, मुकेश एस. सिंह को मिलेगा’डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान अवार्ड’ — यूडीएफकॉन 2025 में केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आगामी 4 मई को संविधान क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित यूडीएफकॉन 2025 के मंच से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को एक नया सम्मान मिलने जा रहा है। देश के प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक हितवाद (छत्तीसगढ़ संस्करण) के समाचार संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह को उनकी निष्पक्ष, निडर और जनहितकारी पत्रकारिता के लिएडॉ. .पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान अवार्डसे अलंकृत किया जाएगा।

यह सम्मान भारत सरकार के श्रम एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के करकमलों से प्रदान किया जाएगा।
मुकेश एस. सिंह इस मंच पर सम्मानित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र पत्रकार होंगे और साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र का अकेले प्रतिनिधित्व करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तीन दशक की निर्भीक पत्रकारिता का राष्ट्रीय सम्मान

मुकेश एस. सिंह बीते तीन दशकों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता के जरिए न केवल सत्ता से सवाल किए बल्कि सामाजिक सरोकारों की सशक्त आवाज भी बने। उनकी रिपोर्टिंग ने जनहित के कई अहम मुद्दों को उजागर कर शासन-प्रशासन को सजग और जवाबदेह बनाया। जनसरोकार, नैतिकता और साहस के समन्वय से उन्होंने पत्रकारिता में एक मिसाल कायम की है।

यूडीएफकॉन 2025 : चिकित्सा और समाज के समन्वय का मंच

यूडीएफकॉन 2025 का आयोजन यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश की स्वास्थ्य नीतियों और प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं के बीच समन्वय स्थापित करना है। साथ ही ‘तंबाकू मुक्त भारत’ जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक अभियानों को आगे बढ़ाना भी इस मंच का लक्ष्य है। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।

  छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमी, 11 नए मरीज, एक्टिव केस घटकर 53

राष्ट्रीय मंच पर विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर प्रो. (डॉ.) बी.एन. गंगाधर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) तथा प्रो. (डॉ.) बी. श्रीनिवास, डीडीजी (ME), डीजीएचएस एवं पूर्व सचिव, NMC उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा डॉ. अरविंद के. ड्रावे, श्री औजेंदर सिंह, डॉ. चारु माथुर, प्रो. (डॉ.) नीमेश देसाई, डॉ. सुनील खत्री और प्रो. (डॉ.) ओमप्रकाश जैसे विशेषज्ञ भी सम्मेलन में विचार साझा करेंगे।

सम्मान सिर्फ व्यक्ति नहीं, मूल्य को समर्पित है – डॉ. मित्तल

यूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयोजन प्रमुख डॉ. लक्ष्य मित्तल ने कहा,
“मुकेश एस. सिंह जैसे सिद्धांतवादी और साहसी पत्रकार को यह सम्मान देना केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पत्रकारिता की उस परंपरा को प्रणाम करना है जिसने लोकसेवा, पारदर्शिता और जवाबदेही को जीवंत बनाए रखा है।”

उन्होंने आगे कहा, “यूडीएफकॉन 2025 केवल एक चिकित्सा सम्मेलन नहीं है, बल्कि यह उन जागरूक और प्रतिबद्ध आवाजों को मंच देने का प्रयास है जो स्वास्थ्य, शासन और समाज के बीच संतुलन बनाकर देश को एक नई दिशा देना चाहते हैं।”

राष्ट्रीय स्तर पर होंगे बहु-विषयक सम्मान

सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सम्मान समारोह भी आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए विशिष्ट चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, पत्रकारों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. मित्तल ने कहा, “मुकेश एस. सिंह का चयन इस बात का प्रमाण है कि आज भी तथ्यपरक, नैतिक और जनमुखी पत्रकारिता नीति निर्माण और जनचेतना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उनका यह सम्मान संपूर्ण मीडिया बिरादरी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button