Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Mungeli incident:– मुंगेली प्लांट हादसे में प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के खिलाफ अपराध दर्ज, मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हुई कार्यवाही

Mungeli incident:– मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र में प्लांट में साइलो गिरने की दुर्घटना के मामले में मृतक मजदूर के रिश्तेदारों की रिपोर्ट पर प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है।

Mungeli मुंगेली। बिलासपुर– रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामबोड़ में स्थित कुसुम प्लांट में साइलो गिरने के हादसे में प्लांट प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पीड़ित मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के विरुद्ध थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 2/2025 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वही फंसे अन्य व्यक्तियों के लिए राहत कार्य जारी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिला मुंगेली थाना सरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में 9 जनवरी को दोपहर करीब 01 बजकर 09 मिनट में प्लांट में रखे भारी सैलो ( भंडारण टैंक) अचानक गिरने से 04 व्यक्ति (प्लांट कर्मचारी) सैलो की चपेट में आने से नीचे दब गए। सूचना पर जिला कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना उपरांत तत्काल कुसुम पॉवर प्लांट पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेकर त्वरित पुलिस टीम, रेस्क्यू टीम, स्वास्थ्य विभाग, शासन प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी को राहत कार्य में लगाया गया। मौके में 01 व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार घृतलहरे पिता चेनाराम उम्र 30 वर्ष साकिन अमेरी अकबरी (दगोरी) जिला बिलासपुर के रूप में की गई। मामले में जानकारी सामने आई कि प्रबंधन के जिम्मेदारों द्वारा सेलों टैंक में लापरवाहीपूर्वक क्षमता से अधिक मात्रा में माल भरना पाए जाने से सेलों टैंक के टूटकर गिरने से पीड़ित मनोज घृतलहरे को आई चोट से इलाज दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के मामा की रिपोर्ट पर कुसुम प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया, प्रबंधक एवं अन्य प्रबंधक एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

  CG… पोते को बचाने खूंखार तेंदुए से भीड़ गया दादा जी… घर के आंगन से 4 साल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जा रहा था तेंदुआ,तभी दादा जी ने जान पर खेलकर बचाई मासूम की जान…

प्रकरण में विवेचना जारी है, तत्काल में फंसे हुए मजदूरों का रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया जा रहा है, टैंक के अंदर गर्म साइल होने से राहत दल के द्वारा गैस कटर से टैंक को काटकर जेसीबी पोकलेन के माध्यम से गर्म साइल को बाहर निकाला गया, टैंक को उठाने के लिए बाहर से हाईड्रो क्रेन मंगाया गया है व रेस्क्यू हेतु केन, जेसीबी, फायर ब्रिगेड राहत के उपकरण संसाधन लाए गए है। प्रशासन के द्वारा दावा किया गया है कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए मजदूरों को निकाला जायेगा। मौके पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा लगातार उपस्थित रहकर घटना रेस्क्यु हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने पश्चात् ही उनका पहचान किया जा सकता है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस टीम के अलावा एनडीआरफ की टीम भी राहत कार्य में लगे हुए है।

अटेंडेंस रजिस्टर से मिलान कर किया जा रहा फोन:–

मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के 200 कर्मचारी तथा तीन ठेका कंपनियों के 200 कर्मचारी ( कुल 400 कर्मचारी) प्लांट में काम करते हैं। जिस साइट पर यह हादसा हुआ वहां चार कर्मचारी कार्यरत थे। हादसे के वक्त लंच टाइम था। अन्यथा जान माल की और भी हानि हो सकती थी। अटेंडेंस रजिस्टर से उपस्थित कर्मचारियों की सूची लेकर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें फोन लगाकर उनके सकुशल बाहर होने की तस्दीक की जा रही है।

मुआवजा के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन:–

हादसे में मृत मजदूर के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। प्लांट प्रबंधन के द्वारा 1 लाख का मुआवजा दिए जाने के बाद परिजन शव लेने और अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button