Mungeli News:– ऑपरेशन बाज की कार्रवाई में ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी का भंडाफोड़, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

Mungeli News:– पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों से ब्राउन शुगर और चरस बरामद किया गया है।
Mungeli मुंगेली। मुंगेली पुलिस को ऑपरेशन बाज के दौरान नशे के कारोबार पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक युवक और एक नाबालिग को पकड़कर उनके पास से ब्राउन शुगर और चरस जब्त किया है। बरामद नशीले पदार्थों की कीमत लगभग 2.80 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।
एसपी भोजराम पटेल ने जानकारी दी कि 16 अगस्त की शाम जरहागांव थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम छतौना मेन रोड पर नाकाबंदी की। सूचना थी कि बिलासपुर से मुंगेली की ओर दो लोग नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं। शाम करीब 7.05 बजे बिलासपुर से आती बाइक को रोककर जांच की गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। तलाशी में पीछे बैठे नाबालिग के जेब से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल मिला, जबकि बाइक चला रहे दिवी उर्फ बाबू पाठक (24) निवासी मुंगेली के पास से 20.18 ग्राम चरस और एक आईफोन मिला। दोनों को पकड़कर थाने लाया गया और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया, वहीं नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया।
एसपी भोजराम पटेल ने अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
कार्रवाई में शामिल टीम:
जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी एसआई सुशील बंछोर, आरक्षक नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, भुवन चतुर्वेदी, रवि जांगड़े, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, उमेश सोनवानी, रोहित पटेल और पेखन गेंदले की अहम भूमिका रही।
Live Cricket Info