पालिकाध्यक्ष ने कराया न्यौता भोजन,157छात्राओं को मिला स्वादिस्ट पौष्टिक भोजन

रतनपुर– नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने पुत्र के जन्म दिवस के अवसर पर कन्या शाला के 157 बच्चों को न्यौता भोज का आमंत्रण देकर स्वादिस्ट व पौष्टिक भोजन परोसकर उन्हें खाना खिलाया,
उल्लेखनीय है कि जैसे जैसे समय गुजरता चला जा रहा है वैसे वैसे ही लोंगो की सोच बदलते जा रही है,ज्यादातर देखा जाता है कि लोग बाग अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपने परिचितों को बुलाकर केक कटवाकर बड़े होटलों पार्टी देकर लाखों रु खर्च कर देते है, किंतु अब लोंगो की सोच अपनो तक नही बल्कि पूरे नगर के बच्चों को अपना कहने में गर्व महसूस करने लगे है,इसी तारतम्य में नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने अभिनव पहल करते हुए अपने पुत्र दिव्यकान्त के जन्मदिवस पर शनिवार को शासकीय कन्या शाला के 157छात्राओं होने के पूर्व सहित गणमान्य नागरिकों को न्यौता भोज कराकर मेरा नगर मेरा परिवार का सकारात्मक संदेश दिया, न्यौता भोज में स्कूली बच्चों को चावल,दाल, मिक्स वेज सब्जी,सेवई तथा केला खिलाया गया,वही सभी बच्चों ने पालिकाध्यक्ष रात्रे को उनके इस भोज आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया,
न्यौता भोज प्रारम्भ होने के पूर्व विद्यालयीन परम्परानुसार सभी छात्राओं ने माता अन्नपूर्णा को प्रणाम कर स्नेहपूर्वक भोजन करना प्रारम्भ किया,इस गरिमामय अवसर पर पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे,नपा उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,सन्तोष तिवारी, रविन्द्र दुबे,संजय सोंनी,जुगनु तम्बोली,विद्यालय के प्रधानपाठक अनिल शर्मा,संकुल समन्वयक दीपक कहरा ,श्रीमती प्रेमलता तम्बोली,सावित्री रात्रे,राजकुमारी बिसेन सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे,