
ब्लॉक बनाने की माँग, नगर पालिका अध्यक्ष ने दोहराई माँग
बिलासपुर। एक बार फिर से जनप्रतिनिधियों ने रतनपुर को ब्लॉक घोषित करने की माँग दोहराई है। आज राज्यपाल रमेन डेका माँ महामाया देवी का आशीर्वाद लेने रतनपुर पहुँचे थे। उन्होंने पूजा अर्चना कर महामाया देवी का आशीर्वाद लिया और प्रदेश्वासियों की ख़ुशहाली की कामना भी की।

इधर नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर रतनपुर को ब्लॉक बनाने की माँग दोहराई। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि राज्यपाल के कार्यालय में प्रकरण लंबित हो सकता है जिसके कारण रतनपुर को ब्लॉक का दर्जा नहीं दिया गया है।

ग़ौरतलब है कि रतनपुर के लोगों को अपने सरकारी कामों के लिए 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जबकि धार्मिक नगरी होने के कारण रतनपुर में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में रतनपुर को ब्लॉक घोषित करने से नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। इससे प्रशासनिक काम काज में न केवल कसावट आएगी बल्कि लोगों को भी भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी जबकि उनका काम जल्दी हो जाएगा।

कहाँ अटक गई फ़ाईल
साल 2019 में रतनपुर समेत सीपत, बेलगहना और सकरी को ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात हो गया। अभी रतनपुर के लोगों को कई तरह के काम के लिए कोटा जाना पड़ता है जबकि बेलगहना वालों को भी जाना होता है।
Live Cricket Info