अपराधकोरबाछत्तीसगढ़

शिक्षक ने लिव इन में रहने वाली अपनी छात्रा की हत्या कर पहाड़ पर फेंकी थी लाश

पति को छोड़ शिक्षक के साथ रहती थी लिव इन में पुलिस ने किया खुलासा

छत्तीसगढ़ /कोरबा /शिक्षक का अपनी छात्रा से प्रेम प्रसंग था। शादी के 15 दिनों बाद ही छात्रा ने अपने पति को छोड़ दिया और शिक्षक के साथ लिव इन में रहती थी। वहीं  प्रेमिका बनी  छात्रा के द्वारा लगातार पैसों की मांग से परेशान होकर शिक्षक ने उन्हें ड्राइवर के साथ मिलकर उसकी गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर पहाड़ी में ले जाकर लाश छुपाने के लिए पेट्रोल डाल कर जला दिया।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। कोरबा। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधराईमल पहाड़ पर तीन दिन पहले मिली अज्ञात महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला अपने पूर्व शिक्षक के साथ लिव इन में रहती थी।  शिक्षक ने महिला को स्कूल के दौरान पढ़ाया भी था। इसी दौरान से दोनों में प्रेम संबंध था।  महिला की शादी करवाने में शिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शादी के 15 दिन बाद ही महिला अपने पति से अलग हो गई थी और शिक्षक के साथ लिव इन में रहती थी। शिक्षक ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव जलाकर पहाड़ पर फेंक दिया था। मामला पाली थाना क्षेत्र का है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

3 मार्च को प्रार्थी परदेशी दास पिता अर्जुन दास उम्र 60 वर्ष निवासी बगदरा थाना पाली ने सूचना दी कि वह अपने पुत्र के साथ लकड़ी लेने गिधराईलमांडा पहाड़ किनारे गया था तभी 20 से 30 वर्षीय  एक अज्ञात महिला का अधजला शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 194 बीएनएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच में पता चला कि मृतका का नाम शशिकला था। वह 28 साल की थी और ग्राम लाद में रहती थी। जांच करते हुए पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की। मृतका के भाई अशोक गोड़ ने बताया कि लगभग छह साल रजकम्मा में रहने वाले भुनेश्वर गोड़ से उसकी बहन शशिकला की शादी हुई थी। शादी के बाद 15 दिन के अंदर ही शशि ससुराल छोड़कर मायके चली गई। महिला ने अपने अध्यापक मिलन दास से मुलाकात की। अब शशिकला और मिलन दास दोनों किराये पर एक कमरा लेकर साथ में लिव इन में रहने लगे। मिलन दास ने उसे पढ़ाया भी था और उसकी शादी में अहम भूमिका निभाई थी। मिलन दास महंत हाई स्कूल में शिक्षक है। अशोक गोड़ ने बताया कि शशिकला जब पढ़ रही थी, तभी से उसका मिलन दास और उसके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मिलन दास ने ही शशिकला का विवाह करवाया था। अशोक ने बताया की कुछ दिन पहले वह शशिकला को फोन कर रहा था, लेकिन फोन स्विचऑफ बता रहा था। अशोक उस जगह (कटघोरा) पहुंचा, जहां मिलन दास और शशिकला साथ में रहते थे। वहां जाकर पता चला कि मिलन दास और शशि के बीच विवाद हुआ। शशि भी वहां नहीं मिली। पूछने पर मिलन दास ने गोल-मोल जवाब दिया। अशोक ने इसकी शिकायत जब पुलिस से की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पता चला की 27 फरवरी को शशि और मिलन के बीच में विवाद हुआ था। इसके बाद मिलन दास ने शशिकला की हत्या कर दी और अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शशि की लाश गाड़ी में रखकर राम टोक पहाड़ पर पहुंचा। यहां उसने शव को आग के हवाले कर दिया। अधजली लाश छोड़कर मिलन दास और उसका ड्राइवर मौके से चले आए थे।ब्रेसलेट और अन्य चीजों से हुई शिनाख्त:–मृतका शशिकला के भाई अशोक गोड़ ने बताया कि वह अक्सर कटघोरा आने पर अपनी बहन से मिला करता था। 27 फरवरी को भी वह उसके घर गया था, लेकिन बहन नहीं मिली। मिलन दास से पूछने पर उसने बताया कि वह भी नहीं जानता कि शशि कहां गई है। अशोक ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो मिलन ने उसे रोका। इसके बाद अशोक ने पुलिस को बहन के लापता होने की सूचना दी। फिर जब पहाड़ पर मिली अधजली लाश के हाथ में पहने गए ब्रेसलेट और अन्य चीजें दिखाई गईं तो भाई ने उसे पहचान लिया। अशोक ने बताया कि पहचान करने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद वह शव लेकर गांव नहीं जाएंगे। क्योंकि इस समाज से उन्हें बहिष्कृत कर दिया गया है। पाली पुलिस ने शिक्षक मिलन दास को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतका  शशिकला उससे पैसों की मांग कर रही थी। जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची। 28 फरवरी 2025 की रात 11–12 बजे आरोपी मिलन दास और उसके ड्राइवर सावन यादव ने मिलकर गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कार्पियो वाहन क्रमांक cg 12 ag 9226 में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया। दोनों को पुलिस ने नंदलाल होटल पाली के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।  व्हाट टाइम अबाउट स्कॉर्पियो को भी जप्त किया गया है। आरोपी शिक्षक मिलन दास महंत पिता कपिल दास उम्र 46 वर्ष निवासी रंगोले थाना पाली,जिला कोरबा और उसके ड्राइवर सावन यादव पिता मेलराम यादव,उम्र–30 वर्ष निवासी रंगोले थाना पाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button