Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

रहस्य, खून और पत्थर…! घायल मिला युवक, अस्पताल में मौत – परिजनों ने लगाए हत्या के सनसनीखेज आरोप, गांव में मचा बवाल

बिलासपुर/रतनपुर।
रतनपुर थाना क्षेत्र के खैरखुंडी गांव में शनिवार को एक ऐसा रहस्यमयी सामने आया जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। दोपहर के वक्त गांव के बाहर एक युवक खून से लथपथ हालत में मिला। आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थीडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मृत युवक की पहचान अजय केंवट (25) के रूप में हुई है। लेकिन अजय की मौत के बाद जो आरोपप्रत्यारोप शुरू हुए, उसने पूरे मामले को रहस्य, शक और साजिश के जाल में उलझा दिया है।

मारमार के जान ले ली मेरे बेटे की!” – परिजनों का फूटा गुस्सा

अजय की मौत के बाद परिजनों ने सीधे गांव के तीन युवकों पर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि अजय मानसिक रूप से कमजोर था और इसी का फायदा उठाकर तीनों ने उसे बेरहमी से पीटा, लातघूंसे और पत्थर से वार किया और अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए।

परिजनों ने बताया कि अजय खुद का बचाव नहीं कर पाया। ग्रामीणों ने घटना को देखा, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। जब तक जानकारी परिजनों तक पहुंची, अजय की सांसें थम चुकी थीं।

सरपंच और ग्रामीणों ने दिया उल्टा बयान – “खुद ही पटक रहा था सिर

इस सनसनीखेज आरोप के बीच गांव के सरपंच और कुछ ग्रामीण थाने पहुंचे और एक बिल्कुल ही उलटी कहानी सुनाई। उनके मुताबिक, अजय मानसिक रूप से अस्वस्थ था और वह खुद ही पत्थरों पर सिर पटक रहा था।

  आधी रात मोबाइल नहीं देने से नाराज आत्मानंद स्कूल के सातवीं के छात्र ने फांसी लगा कर दी जान

ग्रामीणों ने कहा कि अजय पहले भी अजीब हरकतें करता था। कभी नालियों में बैठा रहता, तो कभी गोबर खाता दिखता था। उन्होंने हत्या की किसी भी संभावना से साफ इनकार किया और इसेआत्मघातक व्यवहारबताया।

पुलिस के सामने दो अलगअलग कहानियाँसच्चाई क्या है?

रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल अवस्था में अजय को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बयान एकदूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं। ऐसे में अब सारा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गया है। रिपोर्ट से ही तय होगा कि अजय की मौत दुर्घटना थी, आत्मघात था या सुनियोजित हत्या।

अब क्या होगा? – गांव में तनाव, पुलिस सतर्क

इस घटना के बाद खैरखुंडी गांव में तनाव फैल गया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि जिन युवकों पर आरोप है, वे खुद को निर्दोष बता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने तक पूरे गांव में सस्पेंस बना हुआ है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button