तीन वर्षीय मासूम बच्ची की खेलते-खेलते पानी की टंकी में डूबने से मौत,

बिलासपुर- कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमने में तीन वर्षीय मासूम बच्ची परी वैष्णव की खेलते-खेलते पानी की टंकी में डूबने से दुखद निधन हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, मृतका अपनी मामा के घर में रह रही थी और घर के पास खेल रही थी। खेलते वक्त वह पास ही बने पानी की टंकी में गिर गई और डूब गई। सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचकर बच्ची को बाहर निकाला और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सक ने निधन की पुष्टि की।
कोटा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना ने स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता की याद दिला दी है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।
परी वैष्णव, उम्र 3 वर्ष, पिता कल्याण दास वैष्णव एवं माता सरस्वती वैष्णव, ग्राम पंचायत अमने की निवासी थी।
