छत्तीसगढ़
जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या…

बीजापुर । बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण को फांसी की सजा दी है। नक्सलियों ने मृतक ग्रामीण हपका रेकाल पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। वहीं नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। इस हत्या की जिम्मेदारी भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। पूरा मामला मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लुर गांव का है।
वहीं बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ थम गई है। इस दौरान लगभग ढाई हजार जवान मोर्चे पर तैनात थे। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने पूरी रात जंगल में बिताई। वहीं मुठभेड़ के बाद जवानों की वापसी भी शुरू हो गई है। दो तरफ से जवानों की वापसी हो रही है। कोंडापल्ली से नक्सलियों के कुछ शव भी लाए जाएंगे।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info