शिवसेना जिला इकाई ने जनसमस्याओं को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

शिवसेना जिला इकाई ने जनसमस्याओं को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर / शिवसेना जिला इकाई द्वारा शहर की महत्त्वपूर्ण जनसमस्याओं को उठाते हुए जिलाधीश महोदय को विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के जिला प्रमुख मुकेश देवांगन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात की और शहरवासियों को लंबे समय से परेशान कर रही प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग रखी। ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मुद्दे शामिल रहे—
1. जर्जर सड़कों के तत्काल निर्माण की मांग – प्रतिनिधियों ने बताया कि बिलासपुर शहर की अधिकांश सड़कें खराब हालत में हैं, जिससे नागरिकों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जगह-जगह गड्ढों से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है, वहीं धूल-धक्कड़ के कारण लोगों के स्वास्थ्य एवं आंखों पर गंभीर असर पड़ रहा है।
शिवसेना ने प्रशासन से शहर की सभी खराब सड़कों का तत्काल मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कराने की मांग की।
2. शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण और संरक्षण – नगर निगम से लगे तालाबों, विशेषकर मामा-भांजा तालाब, के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि यह तालाब शहर के मध्य स्थित एक धरोहर है, लेकिन वर्षों से उपेक्षित पड़ा है। शिवसेना ने मांग की कि बंधवा तालाब की तरह इस तालाब को भी आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर वातावरण मिले और जल संरक्षण को भी बढ़ावा हो।
3. नगर निगम परिसीमन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी – परिसीमन हुए 7–8 वर्ष बीत जाने के बाद भी कई क्षेत्रों में सड़क, नाली, बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालाँकि नगर निगम इन क्षेत्रों से नियमित कर वसूल रहा है,परंतु विकास कार्यों का पूर्ण अभाव होने से नागरिक परेशान हैं। शिवसेना ने इन क्षेत्रों में तत्काल आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

4. निर्माण कार्यों में व्यापक गुणवत्ताहीनता का आरोप – शहर के कई मोहल्लों में बनाई जा रही नालियों और डिवाइडरों में गंभीर गुणवत्ता संबंधी खामियों का मुद्दा भी उठाया गया।
प्रतिनिधियों का आरोप है कि—निर्माण में 8mm–10mm के कमज़ोर रॉड लगाए जा रहे हैं सीमेंट की मात्रा बेहद कम तथा रेत की मात्रा अत्यधिक है निर्माण कार्य मानकों के विपरीत हो रहा है शिवसेना ने तत्काल जांच कर जिम्मेदार ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और गुणवत्ता आधारित निर्माण सुनिश्चित कराने की मांग की।
5. फुटपाथ व छोटे व्यापारियों से अनुचित वसूली पर रोक की मांग – नगर निगम द्वारा सड़क किनारे छोटे दुकानदारों और फल-व्यापारियों के सामान को जब्त कर ₹2000 तक का चालान वसूला जा रहा है, जो गरीब वर्ग के लिए अत्यंत अन्यायपूर्ण है। फल-सब्जी जल्दी खराब होने वाली वस्तुएँ हैं, ऐसे में बार-बार की कार्रवाई से छोटे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
शिवसेना ने इस तरह की कार्रवाई तत्काल बंद करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे
ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवसेना के—संतोष कौशल (प्रदेश सचिव), मुकेश देवांगन (जिला प्रमुख), नवीन यादव (पूर्व जिला प्रमुख), रेवती यादव (जिला प्रमुख महिला सेना), नीलमणि कौशिक (जिला उप प्रमुख), कमलेश गुप्ता (नगर उप प्रमुख), शुभम गुप्ता सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे।
Live Cricket Info




