एनटीपीसी प्रबंधन ने दी पुष्टि, एक श्रमिक की मौत, चार घायल, राहत कार्य पूरा

NTPC Accident:– बिलासपुर जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। यूनिट क्रमांक पांच में मेंटेनेंस के दौरान बायलर के पास भारी-भरकम कूपर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर पांच श्रमिक दब गए। हादसे की सूचना के बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसे शाम तक पूरा कर लिया गया। एनटीपीसी प्रबंधन ने पुष्टि की है कि हादसे में एक संविदा श्रमिक की मौत हुई है, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।
Bilaspur बिलासपुर। बुधवार दोपहर करीब एक बजे सीपत एनटीपीसी के यूनिट नंबर-5 में बायलर के पास काम चल रहा था। इसी दौरान 25 फीट ऊंचे प्लेटफार्म पर रखा भारी कूपर अचानक नीचे गिर गया। इसके नीचे काम कर रहे पांच श्रमिक उसकी चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
सीपत थाना पुलिस और डीएसपी सिद्धार्थ बघेल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। डीएसपी बघेल ने बताया कि प्लेटफार्म टूटने से कूपर गिरा, जिससे पांच श्रमिक दबे। उन्हें तत्काल निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद एनटीपीसी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दो घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया, जहां पोड़ी निवासी संविदा श्रमिक श्याम साहू की सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रताप सिंह कंवर को अपोलो में भर्ती किया गया है।
अफवाहों ने फैलाई अफरा-तफरी:–
हादसे के बाद अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कई मजदूरों के दबने और मौत की खबरें तैरने लगीं। शाम तक चले रेस्क्यू के बाद स्थिति स्पष्ट हुई और एनटीपीसी प्रबंधन ने आधिकारिक बयान जारी किया।
एनटीपीसी का आधिकारिक बयान:
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीर रंजन भारती ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूनिट-5 में हुए हादसे में कुल पांच श्रमिक घायल हुए थे। तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, एक श्रमिक श्याम कुमार साहू की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और एक अन्य श्रमिक का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि घायल व मृत श्रमिकों के इलाज व मुआवजा संबंधी सभी खर्च एनटीपीसी द्वारा वहन किया जाएगा। सभी आश्रितों को नियमानुसार विधिक मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
मामला सीपत थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
⸻
📌 संबंधित टैग: #NTPCAccident #BilaspurNews #सीपतहादसा #NTPCSafety #छत्तीसगढ़समाचार
📰 प्रकाशन योग्य | संपादित संस्करण | न्यूज़ पोर्टल/अखबार हेतु अनुकूल
अगर आपको इस पर कार्टून, इन्फोग्राफिक या वीडियो स्क्रिप्ट भी चाहिए हो तो बताएं।