
Durg News:– ऑनलाइन भुइंया एप के माध्यम से 765 एकड़ सरकारी और निजी जमीन के रिकार्ड में हेराफेरी करने के मामले में दो पटवारियों को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। साथ ही 18 पटवारियों का तबादला भी कर दिया गया है।
Durg दुर्ग। दुर्ग जिले के मुरमुंदा अछोटी, चेटुवा और बोरसी गांव में भूमि रिकार्ड से छेड़छाड़ कर 765 एकड़ जमीन का फर्जी बंटवारा करने का बड़ा मामला उजागर हुआ है। इसमें आधी जमीन सरकारी है। आरोप है कि नकली बटांकन कर इन जमीनों को अलग-अलग लोगों के नाम दर्ज किया गया और जाली रिकार्ड के आधार पर कई व्यक्तियों ने बैंकों से कर्ज भी ले लिया।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि पाटन के पटवारी मनोज नायक और अहिवारा के पटवारी कृष्ण कुमार सिन्हा की आईडी का इस्तेमाल कर रिकार्ड बदले गए। एनआईसी से सूचना मिलने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, 18 अन्य पटवारियों को भी दूसरे हलकों में भेजा गया है।
जांच अधिकारियों का कहना है कि यह हेराफेरी लंबे समय से जारी थी और इसमें कई स्तर पर सांठगांठ की आशंका है। फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जांच पूरी होने पर जमीन को सही नामों में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
Live Cricket Info