Korba News:– पुराना कुआं धंसा, मोटर पंप निकालने उतरे तीन ग्रामीण मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

Korba News:– कोरबा जिले में एक जर्जर कुआं अचानक ढह गया, जिसकी चपेट में आकर तीन ग्रामीण अंदर ही मलबे में फंस गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तीनों कुएं में मोटर पंप निकालने के लिए उतरे थे। मौके पर पुलिस और SDRF की टीम राहत–बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Korba कोरबा। जिला मुख्यालय से लगे कटघोरा थाना क्षेत्र में एक गंभीर हादसा सामने आया है। जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बनवार में एक पुराना कुआं मंगलवार को भरभराकर धंस गया। इसी कुएं में मोटर पंप निकालने उतरे तीन ग्रामीण उसमें दब गए। हादसे की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया, वहीं ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुआं काफी पुराना था और बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते उसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों ग्रामीण कुएं में पहले से लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक कुआं भरभराकर गिर पड़ा और तीनों मलबे में दब गए।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मलबे में दबे ग्रामीण एक ही परिवार से हैं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि अभी नहीं की गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है और गांव में तनाव और शोक का माहौल है। रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही दबे लोगों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Live Cricket Info