चाकू लेकर सड़क पर उतरा ‘भय का सौदागर’पुलिसने घेराबंदी कर दबोचा, बटनदार चाकू लहराता युवक


जाँजगीर चांपा | चांपा शहर की सड़कों पर शुक्रवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुलेआम बटनदार चाकू लहराते हुए लोगों को डराना शुरू कर दिया। मिशन रोड जैसे व्यस्त इलाके में चाकू लहराते इस सिरफिरे की हरकत ने आमजनों को भयभीत कर दिया। लेकिन शुक्र है चांपा पुलिस का, जिसने त्वरित एक्शन लेते हुए युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला?
दिनांक 14 जून को चांपा थाना से पेट्रोलिंग टीम गश्त पर रवाना हुई थी। तभी बरपाली चौक के पास एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि भोजपुर निवासी अविनाश यादव (33 वर्ष) अपने पास अवैध बटनदार लोहे का चाकू रखे हुए है और मिशन रोड में लोगों को धमका रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत टीम को सक्रिय किया।
पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से धारदार बटन वाला लोहे का चाकू बरामद हुआ।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के इस कृत्य से स्पष्ट था कि वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था, लेकिन पुलिस की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के साथ सउनि अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर और माखन साहू की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस की अपील
चांपा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल दिखे, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।