बल दिवस पर महामाया संस्कृत विद्यालय में बच्चों की रचनात्मक प्रदर्शनी, गुपचुप–चाट से लेकर विज्ञान मॉडल तक लगे आकर्षक स्टॉल

बिलासपुर :–महामाया संस्कृत विद्यालय में मनाया गया बल दिवस इस बार बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह का जीवंत उदाहरण बना। सुबह से ही स्कूल परिसर में चहल–पहल थी। छात्र–छात्राओं ने मिलकर तरह–तरह के स्टॉल लगाए थे—कहीं बच्चों के बनाए गुपचुप और चाट का स्वाद, तो कहीं समोसा और चना का देसी जायका… हर स्टॉल पर बच्चों की मेहनत और उत्सुकता साफ झलक रही थी।
इन्हीं स्वादिष्ट फूड स्टॉलों के साथ–साथ कला, क्राफ्ट और विज्ञान मॉडल वाले स्टॉल भी आकर्षण का बड़ा केंद्र बने।

इसी दौरान कार्यक्रम में पहुंचे महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, मैनेजिंग ट्रस्टी अरूण शर्मा, और विद्यालय प्रभारी संतोष शुक्ला ने हर स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा तैयार फूड स्टॉलों से खरीदारी कर उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
छात्रों में उत्साह इतना था कि हर बच्चा अपने स्टॉल के सामने गर्व से खड़ा होकर अपनी मेहनत दिखा रहा था।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों की पहल, प्रस्तुतियों और अनुशासन की सराहना की। सभी ने माना कि ऐसे आयोजन बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और व्यवहारिक सीख को मजबूत करने का बेहतरीन अवसर होते हैं।
पूरा परिसर बच्चों की आवाज़ों,अभिभावकों की उपस्थिति और ट्रस्ट पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से दिनभर जीवंत बना रहा।
Live Cricket Info


