पुलिस का बड़ा प्रहार: अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

रतनपुर, बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 कोचियों से 235 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹47,000 बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में महिला स्व सहायता समूह का विशेष सहयोग रहा, जिनकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. ओमप्रकाश मरावी (24 वर्ष) – निवासी दामादपारा, कोरबाभांवर
2. जयप्रकाश मरावी (28 वर्ष) – निवासी दामादपारा, कोरबाभांवर
3. गंगाराम धनुवार (24 वर्ष) – निवासी धनुवारपारा, कोरबाभांवर
महिला स्व सहायता समूह की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 06 फरवरी 2025 को ग्राम कोरबाभांवर से महिला स्व सहायता समूह ने पुलिस को अवैध शराब निर्माण की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि शराब के कारण गांव में बच्चे, बुजुर्ग और युवा सामाजिक अशांति फैला रहे हैं।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय को सूचना देकर उनके मार्गदर्शन में तीन अलग-अलग स्थानों पर रेड मारी।
छापेमारी में इतनी मात्रा में बरामद हुई शराब
ओमप्रकाश मरावी के पास से 153 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹30,600)
जयप्रकाश मरावी के पास से 73 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹14,600)
गंगाराम धनुवार के पास से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1,800)
इसके अलावा शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम का अहम योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि. नरेश गर्ग, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, सैय्यद अकबर अली, बलदेव सिंह, आर. सुदर्शन मरकाम, महेन्द्र नेताम, संजय यादव, महिला आरक्षक स्वाती बंजारे और अंजेला खलखो की विशेष भूमिका रही।
➡️ रतनपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
Live Cricket Info