
धमतरी – शहर में क़रीब डेढ़ घंटे की बारिश ने नगर पालिक निगम के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। शहर के गली मोहल्लों में बारिश का पानी भरकर सड़कों पर आ गया है। ज़िला अस्पताल से लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास वाली सड़क तो बारिश से बेहाल है ही इसके अलावा भी दूसरी सड़कों में नाली का गंदा पानी ऊपर आ गया है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिक निगम और ज़िला प्रशासन को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। और जमकर लानत भेज रहें है।
मोनू यादव ने बताया कि धमतरी शहर में बारिश के बाद सड़कों में पानी जमा होने की समस्या हर साल की है। कांग्रेस और भाजपा वाले आपस में मिले है। जहां पानी नहीं भरता उधर भी जल जमाव की हालत है। शहर के बीचों बीच मठ मंदिर के पास भी पानी भरा हुआ है। गंदे नाले के ऊपर से पानी जा रहा है। यहाँ के जनप्रतिनिधियों को धिक्कार है।

प्रियांशु मोटवानी ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में कई घंटों तक जाम रहता है। आमापारा में जेसीबी मशीन से सफ़ाई का दावा किया गया था लेकिन वहाँ भी नालियों का पानी सड़क पर जमा हो गया है। जनता हलाकान है और नेता अपने घरों में मस्त है।

Live Cricket Info