
रतनपुर–बासन्ती चैत्र नवरात्र के पंचमी तिथि को महामाया मन्दिर,भैरव बाबा ,गिरजाबन हनुमान मन्दिर,मंगला गौरी,मरही माता मंदिर,गढतालिका माता ,रानी मन्दिर सहित नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों का रेला लगा रहा,महामाया मन्दिर में सुबह से लेकर देर शाम तक एक लाख से अधिक भक्तों ने शीश नवाकर देवी मां का दर्शन कर पुण्य लाभ लिया,
उल्लेखनीय है कि 9अप्रैल से बासन्ती चैत्र नवरात्र प्रारम्भ हो गया है, नवरात्र की पंचमी तिथि को सुबह से लेकर देर शाम तक महामाया मन्दिर सहित नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही, महामाया देवी के दर्शन को लालायित श्रद्धालु पूरे दिन महामाया के दर्शन हेतु शांतिपूर्ण तरीके से कतार लगाकर मन्दिर परिसर में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे,
**लाखो भक्तों ने शीश नवाया **
मन्दिर ट्रस्टी अरुण शर्मा ने बताया कि नवरात्र के पंचमी तिथि को लगभग एक लाख माता के भक्तों ने मन्दिर आकर दर्शन लाभ लिया है, पंचमी तिथि शनिवार को होने के कारण पूरा मन्दिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा पड़ा रहा,
एल,ई,डी, से किये दर्शन
मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताता की मन्दिर ट्रस्ट की शानदार ब्यवस्था के चलते मन्दिर परिसर को सँवारा गया है साथ ही हजारों भक्तों ने मन्दिर परिसर में लगे एल ई डी के माध्यम से माता रानी का दर्शन लाभ लिया, साथ ही मन्दिर में हो रहे आरती का लाइव दर्शन कर पुण्य लाभ लिया,
इक्कीस हजार ज्योति कलश दर्शनीय*
महामाया मन्दिर में इस नवरात्र इक्कीस हजार पांच सौ चालीस ज्योति कलश प्रज्वलित हुआ है, मन्दिर ट्रस्ट की शानदार ब्यवस्था के चलते श्रद्धालुजन कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहे है,वही मन्नत लेकर पहुंचे माताएं दण्डवत मातारानी के दरबार मे पहुंच अपनी मनोकामना की अर्जी लगा रहे है,
ट्रस्टी सहित नगरवासी भी बने ब्यवस्था बनाने में सहयोगी
नवरात्रि में दर्शन को आये महामाया के भक्तों को सुब्यवस्थित दर्शन करने जहाँ मन्दिर ट्रस्ट जिला प्रशासन के साथ मिलकर ब्यवस्थित दर्शन करने को जुटी हुई है,वही नगर के सम्भ्रांत नागरिको द्वारा भी मन्दिर पहुचकर निःस्वार्थ सेवा किया जा रहा है,महामाया मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि सभी दर्शनार्थियों को सस्नेह मातारानी का दर्शन हो सके तथा दिव्यांगों व बुजुर्ग लोंगो को दर्शन कराने के लिए व्हील चेयर की ब्यवस्था 24 घण्टे मन्दिर परिसर में सेवक के साथ उपलब्ध कराई गई है,वही पुलिस प्रशासन भी बखूबी अपनी ड्यूटी निभाते हुए शांति ब्यवस्था बनाने अपील करते देखी जा रही है,
Live Cricket Info