छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : महाविघालय में मार्बल गिरने से एक छात्र और दो छात्राएं आई चपेट में, एक की हालत गंभीर

बलरामपुर, 09 अप्रैल । जिले का रघुनाथनगर शासकीय नवीन महाविद्यालय बदहाली की दास्तां बयां कर रहा है. महाविद्यालय के दीवाल में लगा मार्बल गिरने से एक छात्र और दो छात्राएं चपेट में आ गईं, जिनमें से एक छात्रा को गंभीर चोट आई है, वहीं दो बाल-बाल बचे.
रघुनाथनगर शासकीय नवीन महाविद्यालय में यह घटना तब घटी, जब जब छात्र-छात्राएं क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे. घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए कॉलेज प्रबंधन ने वाड्रफनगर स्थित सिविल अस्पताल लाया.


बता दें कि कई साल बीत जाने के बाद पुराने अस्पताल बिल्डिंग में रघुनाथनगर का शासकीय नवीन महाविद्यालय संचालित है. आज की घटना जिम्मेदारों की आंख खोलने के लिए काफी है कि महाविद्यालय का संचालन या तो दूसरे भवन में किया जाए या फिर जिस भवन में संचालित है, उसकी अच्छे से मरम्मत कराई जाए.
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info


