CG Politics News:– विधायक ब्यास कश्यप की मौजूदगी में युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

CG Politics News:– विधायक ब्यास कश्यप की मौजूदगी में युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन
CG Politics News:– पार्टी की विचारधारा और विधायक ब्यास कश्यप की सक्रियता से प्रभावित होकर जांजगीर-चाम्पा जिले के कई युवाओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया।
जांजगीर-चाम्पा। जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में कांग्रेस पार्टी को युवा चेहरों का नया साथ मिला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी आशीष सिंह ठाकुर, जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप और जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार की उपस्थिति में जांजगीर नगर के युवा नेता लाला राठौर ने कांग्रेस का गमछा ओढ़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ शिव शंकर टंडन, दिनेश सिरमौर, कुंभ सारथी, गोलू सारथी, रवि यादव, विकी पैगवार, ईश्वर साहू और अजित राठौर ने भी कांग्रेस प्रवेश किया।
संगठन सृजन अभियान की बैठक
अकलतरा रोड जांजगीर स्थित होटल हरियाली हेरीटेज में 7 सितंबर, रविवार को आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल एवं सेक्टर पुनर्गठन कार्य की समीक्षा करना और 9 सितंबर को बिलासपुर में होने वाली “वोट चोर, गद्दी छोड़” रैली की तैयारियों पर चर्चा करना था।
कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के नेता प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा, महिला कांग्रेस कमेटी की सीमा शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।