
जगह-जगह धंस गई सड़क, आए दिन हो रही दुर्घटना

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पंडरा पथरा से कोटा सड़कों की दशा खराब हो चुकी है इस बार बारिश भी अच्छी नहीं हुई इससे सड़कें बारिश से तो नहीं बिगड़़ी पर पूर्व की जर्जर सड़कों को भी विभाग ने नहीं बनाया।

कोटा से नवगांव जाने वाली सड़क जानलेवा साबित हो रही है। नवगांव CH.11000 से CH. 12000 मे सड़क जगह-जगह धंस गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड़्ढे हो गए हैं। रात्रि के समय में वाहन सवार इन गड्ढों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़क इस कदर बैठ गई है कि मानों नीचे की गिट्टी ही गायब हो गई।

इसी तरह ग्राम सिलदाह,व खरगहनी,मे CH. 3100 से CH. 3300 व ग्राम सिलदाह रतनपुर मे दारू भट्टी के पास गड्ढों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं पंडरा पथरा से कोटा सड़क की दो बार मरम्मत हुई लेकिन ठेकेदार ने पहली बार चार किमी सड़क की मरम्मत नहीं की जबकि दूसरी बार तीन किमी सड़क की मरम्मत नहीं की।

ग्रामीणों ने इसका विरोध किया अधिकारी पूरी सड़क बनाने की बात कहकर अपना पिंड छुड़ा रहे हैं बेलगहना प्रतिनिधि के अनुसार मार्ग पर स्थित कोटा से नवागांव सल्का जाने वाले सड़क के मरम्मत की जरूरत है। सड़क बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों के साथ कहीं-कहीं तो पिच पूरी तरह से गायब है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी योगेश,रामनारायण राजेश आदि सड़क मरम्मत की मांग की है।
पीएमजीएसवाई के तहत बन रही बिलासपुर जिले के कोटा छेत्र सभी सड़कों पर ठेकेदारों की मनमानी खबर जल्द
Live Cricket Info