ऑपरेशन बाज: ब्राउन शुगर तस्कर बिहार से गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस जब्त,इंड टू इंड कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी को

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस ने पहले 18 जून को दो आरोपियों को ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया था। फिर ईंड टू ईंड कार्यवाही करते हुए मुख्य सरगना को बिहार से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी से एक पिस्टल,दो मैगजीन,11 जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है।
Mungeli मुंगेली। मुंगेली पुलिस की टीम ने ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य आरोपी को बिहार के सासाराम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
एसपी भोजराम पटेल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 जून को पुलपारा, रामगोपाल तिवारी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन के सामने दो युवक ब्राउन शुगर बेचते पाए गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में लक्की उर्फ अवि पाठक (22) और दीपक विश्वकर्मा (20) शामिल हैं। दोनों के पास से कुल 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया। प्रारंभिक पूछताछ और तकनीकी जांच में पता चला कि दोनों आरोपी ब्राउन शुगर बिहार के सासाराम में रहने वाले करन बिंद(21) से मंगवाते थे।
इसके बाद पुलिस की टीम को ईंड टू ईंड कार्यवाही करते हुए करन की तलाश में सासाराम बिहार भेजी गई। 30 जून को उसे नया बस स्टैंड बनरसिया, थाना मुफ्फसिया, जिला रोहतास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल जब्त किए गए। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली प्रभारी एसआई गिरीजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर, एसआई नंदलाल पैकरा, एएसआई ईश्वर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रवि जांगड़े, आरक्षक भेषज पांडेकर, महेंद्र ठाकुर, विकास ठाकुर, रामकिशोर कश्यप व बसंत डाहिरे की अहम भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस ने बताया कि आगे भी नशा तस्करों पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।