“ऑपरेशन प्रहार” का प्रहार: रतनपुर से बिलासपुर तक नशीली टेबलेट सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार!

बिलासपुर। नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए सकरी पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सफलता हासिल की है। अवैध नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 180 नग नाइट्रोजन टेबलेट, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सकरी पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए मुखबिर तैनात किए थे। 24 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक सफेद रंग की मोटरसाइकिल में रतनपुर से नशीली टेबलेट लेकर बिलासपुर की ओर जा रहे हैं। इस पर सकरी बायपास के पास भवानी ढाबा के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनय साहू (19 वर्ष) गांधी नगर, रतनपुर और हर्ष टेकवानी (20 वर्ष) महामाया नगर, रतनपुर के रूप में हुई है।
बरामद सामान:
180 नग नाइट्रोजन टेबलेट (कीमत ₹1,278)
नकदी ₹570
मोटरसाइकिल (कीमत ₹25,000)
कुल मिलाकर ₹26,848 का सामान जब्त किया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21ए के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र अनंत और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
Live Cricket Info