
जांजगीर-चांपा । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, ह्रदय में सबके प्रति श्रद्धा भाव खने वाले , सात्विक ऊर्जा से परिपूर्ण , सहज-सरल इंसान श्रीयुत ग्यारसी मोदी का जन्मदिन भाजपा नगर मंड़ल चांपा ने थाना चौक स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय में मनाया । इस अवसर नगर मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास,युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश मोदी ,पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव , पार्षद संतोष जब्बल,रामवल्लभ सोनी , शशिभूषण सोनी,महामंत्री राजेंद्र तिवारी ,महावीर सोनी सहित अन्यान्य लोगों की मोजूदगी में केक काटा गया । वर्षों बाद पार्टी जनों के साथ जन्मदिन मनाते हुए ग्यारसी मोदी उम्र 70 वर्ष ने अपने-आपको अभिभूत अनुभव किया और उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हरेक कार्यकर्ता चाहे जो वह छोटे हो या बड़ा राष्ट्र निर्माण और जनता-जनार्दन को सही दिशा देने में लगा हैं । विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता और अपना जीवन समर्पित करने वाले नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं । इस जन्म में नरेंद्र मोदी सरीखे व्यक्तित्व का दर्शन प्राप्त हो रहा हैं । समूचे देशवासियों को उनके अद्भूत कार्यक्षमता और आध्यात्मिक ज्ञान से आत्मिक सुख-शांति प्राप्त हो रही है। हम इस युग को उनके साथ जी रहे हैं। नरेंद्र मोदी की कृपा से ही अभिमंत्रित प्राण उर्जा प्राप्त हुई हैं ।

आजादी के इतने वर्षों बाद उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में परमानंद की अनुभूति मुझें हो रही हैं, जिसका वर्णन शब्दों के माध्यम से नहीं कर सकता हूं । भाजपा मंडल चांपा के द्वारा जन्मदिन मनाने की परंपरा ने मुझें अभिभूत कर दिया , मैं अंदर से अपने-आपको उर्जित अनुभव कर रहा हूं । समारोह में उपस्थित शशिभूषण सोनी ने कहा कि वैसे तो हर व्यक्ति का जन्मदिन वर्ष में एक बार आता हैं , पर आज का दिन हम-सबके लिए खास हैं । ग्यारसी मोदी जी हम-सबके पथ प्रदर्शक हैं, कारण 70 वर्ष के इस उम्र में सदाचार युक्त जीवन जीने, अनुशासित रहने, धर्म-कर्म में रत रहने के साथ अपनी संस्कृति और परंपरा को जीवन व्यवहार में उतराने पर बल देते हैं । इस उम्र में भी सबको साथ लेकर चलते हैं । भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ जांजगीर-चांपा जिलें में जिला महामंत्री व जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व निभाने के बाद विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कार्य कर रहे हैं । वे गहन विचारक, कुशल कार्यकर्त्ता ,सबसे बढ़कर सदा हंसकर बात करने वाले नेक दिल इंसान हैं । वे अपना जीवन सार्थक ढंग से जी रहे हैं । सोनी जी ने बताया कि संसार में भारत ही एक मात्र ऐसा देश हैं जिसकी धरती का मां कहकर संबोधित किया जाता हैं । देश की गरिमा को बनाएं रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैं । यहां की संस्कृति और सभ्यता सबको साथ लेकर चलने की सलाह देता हैं, इन्हीं गुणों से आप्लावित ग्यारसी मोदी हैं । उनके जैसा देवदुर्लभ व्यक्ति मिलना पृथ्वी पर मुश्किल हैं , वे सचमुच हमारे धरोहर हैं । भगवान लक्ष्मीनारायण जी आपको हमेंशा 100 वर्ष तक स्वस्थ और निरोगी रखें । आप ऊर्जा के साथ निरंतर कार्य करते रहे और साथ ही हमारा मार्गदर्शन भी करते रहे । इस अवसर पर शुभम अग्रवाल, दुर्गा पटेल ,छोटेलाल श्रीवास,खुशाल साहू ,जागेश्वर केसरवानी, ज्वालामुखी भारद्वाज सहित अन्यान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर और केक खिलाकर प्राकट्य दिवस की बधाई दी ।
Live Cricket Info