पामगढ़ न्यूज़: स्वास्थ्य विभाग में अव्यवस्था, CHC में स्टाफ की लापरवाही को लेकर जनता में नाराज़गी

पामगढ़ (जांजगीर-चांपा), 16 अक्टूबर 2025 |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अव्यवस्था और स्टाफ की लापरवाही
पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अव्यवस्था और स्टाफ की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराज़गी है। मरीजों को समय पर इलाज न मिलना, डॉक्टरों का अनुपस्थित रहना और दवाइयों की कमी जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से नंबर लगाने के बाद भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। कुछ मरीजों को निजी अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि सरकारी अस्पताल में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं।
एक स्थानीय नागरिक शिवकुमार साहू ने बताया —
डॉक्टर समय पर नहीं आते, नर्सें भी मनमानी करती हैं। छोटे बच्चों के टीकाकरण में देरी होती है और गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है।”
इस मामले में कई लोगों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) से लिखित शिकायत भी की है। लोगों की मांग है कि अस्पताल में नियमित उपस्थिति रजिस्टर की जांच, डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट सार्वजनिक करने और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि शिकायतों की जांच की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
पामगढ़ CHC में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और अव्यवस्था
मरीजों को लंबी प्रतीक्षा और इलाज में देरी
दवाइयों की कमी और स्टाफ की मनमानी पर शिकायतें
CMHO कार्यालय को भेजी गई शिकायतें, जांच
—
Live Cricket Info