

Bemetara बेमेतरा। थाना प्रभारी बेमेतरा को एसएसपी रामकृष्ण साहू ने निलंबित कर दिया है। दुलेश्वर चंद्रवंशी थाना प्रभारी के पद पर बेमेतरा थाना में कार्यरत थे। शासकीय कर्तव्य के दौरान अशोभनीय और संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने पर उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन कर उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।
Was this article helpful?
YesNo