
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की महाआरती का हिंदू समाज के लिए अनुकरणीय… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात… पंडित बजरंग पांडे
सक्ती, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 34 वें मंगलवार के महाआरती में पंडित बजरंग पांडे के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार के लोग शामिल होकर इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया।

महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, पंडित बजरंग पांडे, श्रिया पांडे, अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ उपस्थित श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए भागवताचार्य पंडित बजरंग पांडे ने कहा कि महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की महाआरती हिंदू समाज के लिए अनुकरणीय है।
आज महाआरती व पूजन मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का कुशल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों की फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया।
आज का श्रृंगार विशाल मौर्य की ओर से तथा सिंदुर अभिषेक रामगोपाल देवांगन, अनूप गर्ग हटरी, सावित्री यादव व सुंदर काण्ड का पाठ राजेश अग्रवाल श्याम रावलानी, मुस्कान विनायक रमेश अग्रवाल बर्तन की ओर से कराया गया तो वहीं भोग प्रसाद श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने चढ़ाया तो वहीं दीप प्रज्वलन श्री सिद्ध हनुमान परिवार की महिलाओं के द्वारा किया गया।आज मंदिर परिसर में अयोध्या धाम से नगर में आई अक्षत कलश का भी पूजन किया गया।
आज इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान परिवार के सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, अरविंद देवांगन, घनश्याम साहू, वीरेंद्र देवांगन, संजय तंबोली, घनश्याम साहू आदि की सक्रिय सहभागिता रही । आज महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान परिवार के प्रकाश अग्रवाल (ट्रॉली) के सुपुत्र गौरव अग्रवाल को सी ए इंटर के इम्तिहान में सफल होने पर बधाइयां दी गई ।
Live Cricket Info