
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन देव को डीजी रैंक पर पदोन्नति, जुलाई 2024 से प्रभावी, विभागीय जांच के बाद स्वीकृति।
रायपुर, अक्टूबर १, २०२४
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन देव को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत किया है। गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार यह पदोन्नति 2 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। साथ ही, उनका वेतनमान भी आईपीएस (वेतन) नियम, 2016 के तहत संशोधित किया गया है, जिसमें वेतनमान अब पे मैट्रिक्स स्तर 16 के अनुसार 2,05,400 रुपये से 2,24,400 रुपये के बीच होगा।

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन देव की पदोन्नति पहले लंबित विभागीय जांच के चलते रोकी गई थी। हालांकि, इस दौरान जांच की फाइल बिना खोले रखी गई थी।
अब जब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, राज्य सरकार ने उन्हें पूर्व प्रभाव से प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। इस करियर उन्नति ने न केवल पुलिस विभाग में उनकी स्थिति को और मजबूत किया है, बल्कि उन्हें छत्तीसगढ़ में रिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद के लिए एक प्रमुख दावेदार बना दिया है।

Live Cricket Info