छत्तीसगढ़

मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग न हो परेशान : कलेक्टर

गर्मी में पानी की समस्या वाले स्थानों की पहचान कर निदान की कार्ययोजना बनाने को कहा

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

धमतरी । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को अपनी पहली समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्यायें लेकर आने वाले लोगों के साथ उचित और नैतिक व्यवहार करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनपर त्वरित कार्रवाई करें। किसी भी व्यक्ति की समस्या को बिना किसी कारण के लंबित ना रखें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि व्यवहारिक रूप से किसी निराकृत न की जा सकने वाली समस्या के लिए लोगों को सूचित भी किया जाए। आज की बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कलेक्टर ने परिचय प्राप्त किया। मिश्रा ने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों सहित अब तक की उपलब्धियों की जानकारी भी ली। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव एवं श्रीमती इंदिरा देवहारी, रामकुमार कृपाल, नगरनिगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल सहित सभी राजस्व अनुभागों के एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में कलेक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले के पानी की समस्या वाले स्थानों की अभी से पहचान करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने इन जगहों पर पेयजल आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने इन स्थानों पर जलस्त्रोतों की पहचान कर पानी पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था आदि की पूरी योजना जल्द से जल्द बनाने को कहा। मिश्रा ने जिले के रहवासियों द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे आवेदनों पर की गई कार्रवाई से आवेदक को भी सूचित करने को कहा। कलेक्टर ने जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन और पीएम पोर्टल में दर्ज आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोकसेवा गांरटी अधिनियम के तहत सभी जनसेवाओं को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों, सड़क निर्माण, सिंचाई परियोजनाओं आदि के लिए भूमि अधिगृहित करने के प्रकरणों में वन विभाग द्वारा अनापत्ति लेने की कार्रवाईयां तेजी से करने के निर्देश दिए। ऐसे सभी प्रकरणों के लिए कलेक्टर ने वनमण्डलाधिकारी से समन्वय कर निराकरण करने को कहा।

  भाजपा ने किसानों, आवास हीनों दोनों को धोखा दिया है- कांग्रेस

कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गांववार शिविर लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रेत और मुरूम परिवहन तथा उत्खनन पर तेजी से कार्रवाई करने के सख्त निर्देश खनिज अधिकारी को दिए।

नहीं चलेगी लेट-लतीफी, ऑफिसों में निर्धारित समय पर उपस्थिति को लेकर कलेक्टर सख्त
शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कलेक्टर ने कड़ा रूख दिखाया है। उन्होंने आज समय सीमा की पहली साप्ताहिक बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों और अपने अधीनस्थ कार्यालयों में निर्धारित समय पर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के कारण आमजनों के काम प्रभावित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में चेताया कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध शासकीय नियमों के अनुसार निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकेगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button