PMGSY सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप: नई सीसी रोड में पड़ी दरारें, ठेकेदार रात के अंधेरे में खेला गया बड़ा खेल

नई सड़क पर दरारें..ठेकेदार की लीपापोती उजागर, सीमेंट घोल डालकर दबा रहा मामला

बिलासपुर। जिले के ग्राम उपका में जनमन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही सीसी रोड के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य अभी पूरी तरह समाप्त भी नहीं हुआ है, लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों के भीतर सड़क पर जगह-जगह दरारें दिखाई देने लगी हैं। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानक सामग्री का उपयोग नहीं किया गया, जिससे सड़क की मजबूती प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार द्वारा जल्दबाजी में काम कराया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में सड़क के जल्दी टूटने और खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
दरारें छिपाने के लिए सीमेंट घोल डालकर भराई का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर पड़ी दरारों को सुधारने के नाम पर ठेकेदार के कर्मचारी सीमेंट का घोल डालकर दरारों में भराई कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह असली मरम्मत नहीं, बल्कि घटिया निर्माण की खामियों को छिपाने का प्रयास है ताकि गुणवत्ता की पोल न खुल सके।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कई यह कार्य रात के समय कराया गया, जिससे पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
विभागीय इंजीनियर
मामले की जानकारी मिली है। सड़क निर्माण को लेकर शिकायत आई है। मैं स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा और गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। रात्रि में काम करने के लिए पहले ही मना किया गया था। यदि मानक के विपरीत कार्य पाया गया तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

Live Cricket Info




