
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में शुक्रवार को भखारा थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कचना निवासी 19 साल के दीपक चेलक अपने काले रंग की मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा हैं।

इस सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी से 48 पौवा देशी मशाला शराब जिसकी अनुमानित कीमत 5280 रूपये और उसके द्वारा इस्तेमाल किये गये मोटर सायकल क्र.CG 05 AN 5525 कीमती 25000/- रूपये जुमला कीमती 30280/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 157/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक इस कार्यवाही में थाना भखारा के सहायक उपनिरिक्षक तेजू राम सिन्हा, आरक्षक हेमराज नेताम, खुमान लाल साहू, धनसाय भारद्वाज और गजेन्द्र टण्डन का योगदान रहा।
Live Cricket Info