
रायपुर ।दिनांक 13 सितंबर 2024 को थाना तेलीबांधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुंडहर में ग्रैंड कैनयन होटल के सामने छोकरा नाला में कुछ मछली पकड़ने वाले बच्चों को एक बिनडोरी(पाउच) में एवं खुले हुए कुछ कारतूस छोकरानला के पानी में डूबे मिले जिनको बच्चों के द्वारा इकट्ठा करके उठा लिया गया।

बाद पुलिस को सूचना मिली जिस पर जाकर उक्त कारतूस एवं को हासिल किया गया। जिसमें कुल 84 कारतूस दो खाली खोखा प्राप्त हुआ। उक्त कारतूस में 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस प्राप्त हुआ है। उक्त कारतूस को जप्त कर जांच किया जा रहा है कि ये किस मेक और बैच के है। ये आवाजी या अभ्यास किए जाने वाले कारतूस है या जिंदा कारतूस जांच का विषय है। मामले को जांच में लिया गया है।
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info
