पुलिस ने ढूंढ निकाले 50 लाख रुपए मूल्य के 304 नग गुमे व चोरी हुए मोबाइल, खिले चेहरे

बलौदाबाजार– भाटापारा। पुलिस में 50 लाख मूल्य के 304 नग विभिन्न मोबाइल फोन बरामद किए है। ये मोबाइल या तो गुम हो गये थे या चोरी हो गए थे। जिनके मोबाइल गुम हुए थे उनके मोबाइल वापस मिलने से उनके चेहरों में खुशी की मुस्कान लौट आयी है।

मोबाइल फोन महत्वपूर्ण संचार साधन होने के साथ ही लोगों के जीवन से अनिवार्य रूप से जुड़ चुका है। लोगों से संपर्क करने के अलावा महत्वपूर्ण नंबर डॉक्यूमेंट, फाइल्स फोटो व जरूरी चीजें रहती है। जिनके गुमने पर लोगों का जीवन प्रभावित होता है। जिसको ध्यान में रखते हुए एसएसपी सदानंद कुमार ने चोरी व गुम हुए मोबाइल की बरामदगी हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में सभी राज पत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों व विशेष टीम ने गुम हुए मोबाइल को बरामद करने हेतु विशेष टीम बना अभियान चलाया। अभियान के दौरान गुम हुए 304 नग मोबाइल फोन कीमती 50 लाख रुपए को बरामद किया गया।
मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए उसके वर्तमान धारक से संपर्क कर उसके गुम होने या चोरी की मोबाइल उसके द्वारा चलाए जाने की जानकारी देकर उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करने हेतु कहा गया। इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल बंद कर दिया जिस पर उस राज्य की पुलिस से संपर्क स्थापित कर मोबाइल धारक को समझाइश दिलवा थाने में मोबाइल जमा करवाया जाता था। फिर कुरियर के माध्यम से मोबाइल मंगवाया जाता रहा। कई लोगों ने समझाइश पर स्वयं भी मोबाइल कुरियर करवा दिया। चोरी के मोबाइल बरामद होने पर विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किया गया तो मोबाइल मिलने पर खुश होकर उन्होंने पुलिस की जमकर तारीफ करते हुए धन्यवाद किया।
एसपी सदानंद कुमार ने मोबाइल वितरण के दौरान हितग्राहियों को समझाइश देते हुए कहा कि मोबाइल फ़ोन सुरक्षित रखने हेतु
पासवर्ड प्रोटेक्ट रखने, अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने, सीमित एप डाउनलोड करने, अधीकृत मोबाइल एप उपयोग करने, what’s app, फेसबुक, एवं अन्य सोशल मीडिया एप तथा विभिन्न पेमेंट गेटवे में पासवर्ड प्रोटेक्ट रखने, तथा निजी डाटा/ फोटो को सुरक्षित रखने की जानकारी प्रदान की गई।
बलौदाबाजार पुलिस की तरफ से एसएसपी सदानंद कुमार ने मोबाईल धारकों से यह भी अपील की है कि फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजने एवं अपने नजदीकी थाना/चौकी/ सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।
Live Cricket Info