
संजय सोनी,
बिलासपुर -कोनी थानांतर्गत ग्राम गतौरी मोहतराई में स्थित बॉबी ढाबा में बीती रात आदतन अपराधी कबाड़ी राजा खान के गुर्गों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर उसके ढाबा में तोड़फोड़ मचाई थी,जिसका वीडियो वायरल हुआ था जिस पर ततपरता दिखाकर कार्यवाही करते हुए कोनी थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला,
उपरोक्त सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीते

15 फरवरी की रात्रि को 10:15 बजे बॉबी ढाबा संचालक ढाबा में बैठा था की उसी समय कबाड़ी राजा खान व उसके दुकान में काम करने वाले दो लड़के व उसके साथी ढाबा में आकर वाद विवाद करने लगे तथा हाथ मुक्का एवम चूड़ा से ढाबा संचालक सत्य प्रकाश शुक्ला से जमकर मारपीट की,जिससे उसके सर व अन्य जगहों में काफी चोट लगी थी, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने कोनी थाना जाकर की ,रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,खून से लथपथ ढाबा संचालक का डॉक्टर मुलाहिजा कराया गया जिस पर डॉक्टर द्वारा सिटी स्कैन का एडवाइस करने पर सिटी स्कैन कराया गया विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं जिसमें 06–07 लोगों के मारपीट करते हुए दिख रहे हैं विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 147, 149, 427 जोड़ी गई प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 151, 107, 116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया है । वही अभी 02 आरोपी फरार है जिसकी तलाश में कोनी पुलिस जुटी हुई है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक भरत लाल राठौर, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक महादेव कुजूर, सुरज कुर्रे, नवल तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
Live Cricket Info