पुलिस की रेड — दो अलग-अलग जुआ प्रकरणों में 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹13,280 नकद और ताश की गड्डी जब्त

जांजगीर-चांपा। जिले में जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जुआ प्रकरणों में कुल 9 जुआड़ियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कोसीर में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना को पुख्ता मानते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोसीर गांव में दबिश दी, जहां मौके से 9 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹13,280 नगद राशि और 52 पत्ती ताश की गड्डी बरामद की। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1️⃣ मुकेश केशी (34 वर्ष) निवासी कोसीर, थाना पामगढ़
2️⃣ नंदकुमार दिनकर (36 वर्ष) निवासी कोसीर, थाना पामगढ़
3️⃣ प्रेम कुमार लहरे (31 वर्ष) निवासी कोसीर, थाना पामगढ़
4️⃣ रोशन प्रसाद जांगड़े (38 वर्ष) निवासी कोसीर, थाना पामगढ़
5️⃣ मनोज कुमार बंजारे (38 वर्ष) निवासी डोंगाकोहरौद
6️⃣ प्रकाश बांधी (52 वर्ष) निवासी जेवरा, थाना मुलमुला
7️⃣ अजय कुमार लहरे (32 वर्ष) निवासी ढाबाडीह (कोसीर)
8️⃣ अमित कुमार दिनकर (25 वर्ष) निवासी बोहारडीह, थाना पचपेड़ी
9️⃣ राजेश दिनकर (42 वर्ष) निवासी कोसीर, थाना पामगढ़
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये सभी आरोपी लंबे समय से इलाके में छोटे स्तर पर जुआ-सट्टा की गतिविधियों में सक्रिय थे। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने इलाके में नजर रखी थी, जिसके बाद सोमवार को सफलता मिली।
कार्रवाई में शामिल टीम:
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा (थाना प्रभारी पामगढ़) के साथ स.उ.नि. रामदुलार साहू, आरक्षक राघवेन्द्र, श्याम सरोज ओग्रे, महेन्द्र राज, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले, उमेश दिवाकर, लखेश्वर पाटले, विश्वजीत आदिले और सैनिक अनिल दिनकर सहित थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) ने कहा कि “जिले में जुआ, सट्टा और किसी भी अवैध गतिविधि के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता से भी अपील है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।”
एएसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि जुआ-सट्टा समाज में अपराध की जड़ है, इसलिए इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की दबिश जारी रहेगी।
इस कार्रवाई के बाद पामगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांवों में चर्चा है कि पुलिस की सख्ती से अब जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है।
Live Cricket Info