
बिलासपुर। प्रार्थी अरूण बघेल पिता परदेशी बघेल निवासी आवासपारा, ग्राम बिरकोना ने रिपोर्ट दर्ज कराया था उसकी स्कूटी एक्टीवा नीला रंग की चोरी होने की कोनी पुसिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद , पता तलाश शुरू कर दिया था , गुरवार को थाना सरकंडा और एसीसीयू के द्वारा आरोपी राहुल दास पिता सुनील दास उम्र 20 वर्ष जो चिंगराजपरा, अटल आवास , सरकंडा को जो पूर्व में मोटर सायकल चोरी में गिरफ्तार हुआ था जिसे संदिग्ध हालत में घुमते पाये जाने पर थाना कोनी पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी राहुल देवदास से पूछताछ किया गया पूछताछ में वह प्रकरण सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किया उक्त मो0सा0 कीमती 15000 रूपये को आरोपी के निवास से बरामद कराया है, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक अजहरुद्दीन,सउनि भरतलाल राठौर आरक्षक विजेन्द्र सिह, महादेव कुजूर का सराहनीय योगदान रहा।
Live Cricket Info