*न्याय की मांग लेकर निकले ग्रामीणों को पुलिस ने रोका, हाईवे पर किया चक्काजाम…


बिलासपुर।भरारी गांव के ग्रामीण और परिजन मंगलवार को 13 वर्षीय छात्र चिन्मय सूर्यवंशी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।
परिजनों का आरोप – पुलिस बचा रही है आरोपी
परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन उसकी मां भी हत्या में शामिल है। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर उसे बचाने की कोशिश कर रही है। इसी के विरोध में वे कलेक्ट्रेट जाकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग करना चाहते थे।

पुलिस-ग्रामीण आमने-सामने
रोकने की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच बहस की स्थिति बनी। गुस्साए ग्रामीण हाईवे पर बैठ गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि तनाव बढ़ने के बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच बातचीत जारी है, ताकि किसी भी तरह की बड़ी घटना को रोका जा सके।
प्रशासन की कोशिशें
मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा।
Live Cricket Info