बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए पुलिसकर्मी पहुंच गए अन्य राज्य, किया गंभीर अनगर्ल क्रियाकलाप, टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए पुलिसकर्मी पहुंच गए अन्य राज्य, किया गंभीर अनगर्ल क्रियाकलाप, टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए थाना प्रभारी ने दो प्रधान आरक्षकों को पश्चिम बंगाल के आसनसोल भेज दिया। वहां दोनो अनगर्ल क्रियाकलाप में लिप्त रहे। मामले में एसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक और दोनों प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
Balrampur– ramanujganj बलरामपुर रामानुजगंज। बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को पश्चिम बंगाल भेज दिया वहां गए पुलिसकर्मियों के द्वारा गंभीर अनगर्ल क्रियाकलाप किया गया। सूचना मिलने पर एसपी वैभव बैंकर ने पहले सभी को नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं मिलने पर टीआई और दो प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
पूरा मामला थाना कुसमी का है। थाना कुसमी में थाना प्रभारी के पद पर निरीक्षक ललित यादव पदस्थ थे। थाना कुसमी में प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान नोटिस तामिली हेतु थाना कुसमी में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 405 विष्णुकांत मिश्रा और प्रधान आरक्षक क्रमांक 595 प्रांजुल कश्यप को थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित यादव के द्वारा बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए और अनुमति लिए मनमाने तरीके से दीगर राज्य पश्चिम बंगाल के आसनसोल भेज दिया। बता दे कि राज्य से बाहर पुलिस कर्मियों को किसी मामले की विवेचना या फिर अपराधियों की धर पकड़ के लिए जाने पर रेंज आईजी को सूचना देकर अनुमति लेनी पड़ती है। पर दोनों प्रधान आरक्षकों को बाहर भेजने के लिए अनुमति नहीं ली गई।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दोनों प्रधान आरक्षकों ने भी जाने के लिए किसी उच्च अधिकारी को सूचना नहीं दी और ना ही उनसे अनुमति ली। वहां पहुंचकर दोनों प्रधान आरक्षकों के द्वारा किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराए बिना स्वेच्छापूर्ण तरीके से गंभीर अनगर्ल क्रियाकलाप करने की सूचना प्राप्त हुई।
मामले में तीनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया पर तीनों का जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं रहा। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मान थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित यादव और थाना कुसमी में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 405 विष्णुकांत मिश्रा और प्रधान आरक्षक क्रमांक 595 प्रांजुल कश्यप को एसपी वैभव बैंक करने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तीनों को रक्षित केंद्र बलरामपुर में संबद्ध किया गया है। एसपी वैभव बैंकक ने स्पष्ट किया है कि यदि पुलिस रेगुलेशन के नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चाहे वह कोई भी हो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Live Cricket Info