
रतनपुर। अवैध शराब बेचने वाले कोचिए के घर वालों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। कोचिए को पुलिसकर्मी पकड़कर गाड़ी में बैठा रहे थे, इसी समय उसके घरवालों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, आरक्षक को दांत से काटकर कोचिया को छुड़ाकर भगा दिया, वहीं मुंशी से झूमाझटकी करते हुए वर्दी के लेनयार्ड को फाड़ दिया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

बुधवार को रतनपुर थाने का मुंशी सैय्यद अकबर अली, आरक्षक नंदकुमार यादव ने ग्राम परसदा निवासी सुनील देवार के घर में दबिश दी। वे उसे अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़कर गाड़ी में बैठा रहे थे। इसी दौरान उसके घरवाले मुंशी व आरक्षक से हुज्जतबाजी करने लगे। घरवाले पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए सुनील देवार को गाड़ी में बैठाने नहीं दे रहे थे। सुनील की पत्नी गौरी ने आरक्षक नंदकुमार के हाथ की कलाई को दांत से काटकर अपने पति को छुड़ाकर भगा दिया। मुंशी व आरक्षक ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो घरवाले दोनों के साथ झूमाझटकी करने लगे। इस दौरान कोचिया के घरवालों ने मुंशी अकबर की वर्दी के लेनयार्ड को फाड़ दिया।
पुलिसकर्मियों ने थाने में घटना की सूचना दी। थाने से एएसआई चंद्रकांत डहरिया स्टाफ के साथ परसदा पहुंचे। वहा जाकर विवाद शांत कराकर मुंशी व आरक्षक को लेकर थाने लौटे। पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर हमलावर सुनील कुमार, गौरी सहित अन्य के खिलाफ धारा 147, 186, 294, 506, 353, 332 के तहत जुर्म दर्ज कर आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश राठौर ने बताया कि 3 तारीख को सुनील देवार के घर में अवैध शराब रखे होने व बिक्री की सूचना मिली थी। जिस पर थाने से पुलिस पार्टी गई थी। थाने के एक आरक्षक को आरोपी सुनील देवार की पत्नी ने दांत से काट लिया था। तथा दूसरे आरक्षक के वर्दी के लेनयार्ड की रस्सी उसके अन्य परिजनों ने खींच कर तोड़ दी थी। मामले में पांच महिला व दो पुरुष आरोपी शामिल थे। पुलिस ने तीन महिला व दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही दो आरोपी फरार है। आरोपी सुनील देवार के घर में बड़ी मात्रा में शराब भी मिली है। जिस पर पृथक से 34 (2) कार्यवाही की गई है।
Live Cricket Info