पुलिस की मानवता: मुखबधिर युवक को परिवार से मिलाया

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की है। एसएसपी रजनेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने एक मुखबधिर युवक को उसके परिवार से मिलाने में सफलता हासिल की।

रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध युवक मिला
सिरगिट्टी थाना पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान नयापारा इलाके में गश्त कर रही थी, तभी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। जब पुलिस ने उससे बातचीत करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इससे पुलिस को शक हुआ कि युवक सुनने और बोलने में असमर्थ हो सकता है।
एसएसपी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई
एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों (CSP) को मानवीय पुलिसिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को मुखबधिरशाला में काउंसलिंग के लिए भेजा। प्रारंभिक हिचकिचाहट के बाद युवक ने अपनी पहचान उजागर की।

प्रदेशभर में भेजी गई फोटो, परिवार का पता चला
थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने एसएसपी रजनेश सिंह और सीएसपी निमितेश सिंह को इस मामले की सूचना दी। इसके बाद युवक की तस्वीर प्रदेशभर की मुखबधिरशालाओं में भेजी गई। जल्द ही जानकारी मिली कि युवक सूरजपुर जिले के राजकिशोर नगर भैयाथान का निवासी है।
परिवार तक पहुंचाने में पुलिस की अहम भूमिका
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी रजनीश सिंह और सीएसपी निमितेश सिंह ने युवक के परिवार को संपर्क किया और उसे सुरक्षित उनके पास पहुंचाया। इस कार्य में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, पेट्रोलिंग प्रभारी प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पांडे, आरक्षक प्रकाश तिवारी और वीरेंद्र निषाद की अहम भूमिका रही।
पुलिस की संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल
एसएसपी के निर्देशानुसार, जिले के सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी को मानवीय पुलिसिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। सिरगिट्टी पुलिस की इस सराहनीय पहल ने यह साबित किया कि पुलिस न केवल अपराध रोकने का कार्य कर रही है, बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी तत्पर है। यह घटना पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
Live Cricket Info