BREAKING NEWS पूजा मर्डर केस: पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन पहुंचे पीड़ित परिवार के घर, न्याय दिलाने का दिया भरोसा, 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। जिले को झकझोर देने वाले अंधे कत्ल मामले में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने मृत युवती पूजा महंत के परिजनों से मुलाक़ात की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस जघन्य हत्या के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।

पूर्व विधायक देवांगन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय से दूरभाष पर सीधी बातचीत की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि एक सभ्य समाज में इस तरह के अपराधों की कोई जगह नहीं है, पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन का कड़ा बयान
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूजा हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी और ऐतिहासिक कार्रवाई की मांग की है।
देवांगन ने कहा कि ऐसे अपराधी समाज के लिए कलंक हैं। सरकार को इस मामले में ऐसी ठोस और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, जो एक नजीर बने। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी बेटी के साथ अन्याय करने की सोच भी न कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं, बल्कि अपराधियों को ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए जो पूरे समाज को स्पष्ट संदेश दे कि बेटियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
पूर्व विधायक ने सरकार से मांग की कि इस जघन्य हत्याकांड में त्वरित न्याय सुनिश्चित कर राज्य में कानून का भय स्थापित किया जाए, ताकि जनता का भरोसा मजबूत हो और अपराधियों का मनोबल पूरी तरह टूटे।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह, खेत में गला दबाकर ली गई जान
नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरा और बरगांव के बीच खेत में युवती पूजा महंत (21) का अर्धनग्न अवस्था में कीचड़ से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवती के प्रेमी प्रवीण प्रकाश चंद्रा (28) ने शक और गुस्से में आकर खेत में उसका सिर कीचड़ में दबाकर हत्या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से खुली अंधे कत्ल की गुत्थी
पुलिस को तड़के सुबह के सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसमें युवती को फोन पर बात करते हुए और आरोपी की गतिविधियां कैमरे में कैद हुईं। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की।
पटना से गिरफ्तारी, तीन आरोपी जेल भेजे गए
मुख्य आरोपी प्रवीण प्रकाश चंद्रा को पटना से गिरफ्तार किया गया। वहीं उसे फरार कराने में सहयोग करने वाले उसके भाई लव प्रकाश चंद्रा और दोस्त केशव चंद्रा को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतिका का मोबाइल, कपड़े और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
टैग url

Live Cricket Info




