
रायपुर। राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रचार सभा के दौरान राजाओं महाराजाओं को लेकर भाषण दिया था।राहुल गांधी के भाषण का करारा जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के जशपुर राजघराने के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बयान जारी किया है। राहुल गांधी के राजतंत्र के बयान के सामने उन्होंने कांग्रेस के लूट तंत्र को मुद्दा बनाया हैं ।

प्रबल प्रताप जूदेव ने करारा जवाब देते हुए कहा कि “राहुल जी लोकतंत्र और राजतंत्र तो मानव समाज द्वारा स्थापित एक सर्वमान्य व्यवस्था है हम आज भी राम राज्य की स्थापना को आतुर रहते हैं। जो राजतंत्र का ही हिस्सा था।
पर आपके खानदान ने जो लूटतंत्र की स्थापना की उसकी चर्चा क्यों नहीं करते आप।
राजाओं नें धर्म की रक्षा की हैं पर
नवाबों और सुल्तानों ने हमारे मंदिरों को तोड़ा और तीर्थों को लूटकर उन्हें तबाह किया,
कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, जिसने हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया।
कांग्रेस औरंगजेब की गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी से गठबंधन करती है। ये भूल गए, जिन्होंने हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट किया, गौ हत्याएं की।
लेकिन कांग्रेस के शहजादे ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए उन्हें क्लीनचिट दे दी।”
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के बयान को राहुल गांधी को दिया गया करारा जवाब माना जा रहा है। बयान के बाद देश की राजनीति सरगर्म हो गई है।
Live Cricket Info