छत्तीसगढ़

प्राचार्य हत्याकाण्ड का आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार

बिलासपुर। हाउसिंग बोर्ड चिल्हाटी मे निवासरत् प्राचार्य मनोज कुमार चन्द्राकर के हत्या की गुत्थी सुलझाने मे बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने हेतु महाराष्ट्र की ओर भाग रहा था, जिसे डोंगरगढ़ से पकड़ा गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी हेतु स्वयं अपने नेतृत्व मे टीम गठित कर लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा था। आरोपी को घटना के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिली है। मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर के द्वारा आरोपी के साथ किए गए अप्राकृतिक कृत्य के कारण आरोपी के द्वारा हत्या करना बताया है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.12.2024 को शाम करीब 05.00 बजे सूचना मिला कि हाउसिंग बोर्ड चिल्हाटी मे मकान नम्बर 39 मे 01 व्यक्ति का लाश संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) स्वयं घटना स्थल पर पहुचकर एसीसीयू बिलासपुर, एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं स्निफर डॉग को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक वैज्ञानिक/तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने का निर्देश दिया गया। विवेचना दौरान पाया गया कि मृतक मनोज चन्द्राकर शासकीय हाई स्कूल डांेगरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा मे प्राचार्य के पद पर पदस्थ था, जो कि लगभग 02 माह से मकान नम्बर 39 को किराया पर लेकर अपने परिवार के साथ निवास कर रहा था, जो दिनांक 19.12.2024 को परिवार सहित अपने मूल निवास बिरगहनी थाना बलौदा गया था एवं दिनांक 22.12.2024 को बैंक मे जरूरी काम होने का हवाला देकर अकेले वापस आ गया था। जिसे पड़ोसियो द्वारा अंतिम बार 24.12.2024 को शाम को देखा गया था।

 

 

प्रकरण के विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर दिनांक 24.12.2024 को संध्या मे अपने पल्सर मोटर सायकल से 01 अज्ञात व्यक्ति के साथ मकान मे आया था। इस आधार पर उक्त अज्ञात व्यक्ति के तलाश हेतु चिल्हाटी से बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, अंबिकापुर, रायपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे लगभग 300 सीसीटीवी कैमरो की गहनता से जांच की गयी एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। पुलिस को मिले गोपनीय इनपुट के आधार पर आरोपी हरीश पैकरा पर संदेह होने पर हरीश पैकरा की तलाश की गयी, जो अपने सकूनत से फरार मिला। जिसे मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया।

  शराबी ने चंद रुपये की खातिर बेगुनाह की ले ली जान,अब जीवनभर खानी पड़ेगी जेल की हवा

 

 

आरोपी हरीश पैकरा ने पूछताछ मे बताया कि मृतक मनोज चन्द्राकर से हरीश पैकरा का पहचान दिनांक 23.12.2024 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर मे हुआ था, दोनो के मध्य दोस्ती होने पर मृतक मनोज चन्द्राकर ने आरोपी हरीश पैकरा को दिनांक 24.12.2024 को अपने घर पर पार्टी करने हेतु बुलाया था। आरोपी हरीश पैकरा और मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नम्बर 39 मे दिनांक 24.12.2024 के रात मे चिकन खाए एवं शराब सेवन किए। मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर द्वारा नशे की हालत मे आरोपी हरीश पैकरा से अप्राकृतिक कृत्य किया गया। जिससे नाराज होकर आरोपी हरीश पैकरा मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर के किचन से रोटी बनाने के तवा से मृतक मनोज कुमार चन्द्राकर के सिर पर प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कारित कर दिया। प्रकरण मे आरोपी हरीश पैकरा को हिरासत मे लेकर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

 

 

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम– 

 

हरीश कुमार पैकरा पिता अधीन पैकरा उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष तालाब के पास ग्राम खम्हारडीह थाना लवन जिला बलौदाबाजार छ.ग.

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button