INDIAछत्तीसगढ़जरूरी खबरबिलासपुर

मुख्यमंत्री डीएव्ही पब्लिक स्कूल की  प्रिंसिपल ने महिला शिक्षिका का करवाया धर्मांतरण

शिक्षिका ने पति से कहा प्रिंसिपल से मिलकर अपनाओ ईसाई धर्म

बिलासपुर / मुख्यमंत्री डीएव्ही पब्लिक स्कूल में शिक्षिका का काम करने वाली महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज करवा दिया। फिर स्कूल की प्रिंसिपल के बहकावे में आकर ईसाई धर्म अपना लिया।  समझौता कर नए सिरे से घर बसाने की बात करने पहुंचे इंजीनियर को उसकी पत्नी ने कहा कि तुम भी मेरी प्रिंसिपल से मिलकर ईसाई धर्म अपना लो। वह तुम्हे इसके बदले 50 हजार रुपए देंगी। अन्य व्यक्तियों को धर्मांतरण करवाने पर बीस हजार देंगी। जब तुम मेरी प्रिंसिपल से मिल धर्मांतरण कर लोगे तभी मैं समझौता कर केस वापस लूंगी इंजीनियर पति की शिकायत पर उसकी पत्नी और स्कूल की  प्राचार्य के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है बेरोजगार इंजीनियर की पत्नी  जीपीएम के  मुख्यमंत्री डीएव्ही पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य करती है। उसने अपने इंजीनियर पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज करवा दिया है। महिला का पति जब समझौता कर वापस घर गृहस्थी बसाने की बात करने पहुंचा तो उसकी पत्नी ने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल के कहने पर उसने ईसाई धर्म अपना लिया है। आप भी मेरी प्रिंसिपल से मिलकर ईसाई धर्म अपनाओ तब मैं समझौता करूंगी। पति ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है। पति की शिकायत पर सुनने में अपराध दर्ज कर घटनास्थल मध्यप्रदेश होने के चलते जांच के लिए वहां भेजा है।

मयंक पांडे (36) पिता मोहन पांडे  हाईकोर्ट के पीछे गोल्डन पार्क कॉलोनी चकरभाठा में रहते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वह वर्तमान में बेरोजगार है। उनका विवाह 10 फरवरी 2019 को रंजना पांडे पिता अन्नि पांडे निवासी आमाडांड़ कोतमा थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश से सामाजिक हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार पारीवारिक सहमति से बिलासपुर पल्लव भवन रिंग रोड़ में हुआ था। इंजीनियर की पत्नी रंजना पांडे मुख्यमंत्री डीएव्ही पब्लिक स्कूल कुम्हारी जिला जीपीएम में शिक्षिका हैं।

मयंक पांडे ने अपनी शिकायत में बताया है कि मेरे व मेरी पत्नि रंजना पाण्डेय के मध्य पारीवारिक विवाद होने से मेरी पत्नि के द्वारा मेरे व मेरे माता पिता के खिलाफ 26 सितंबर 2024 को महिला थाना अनुपपुर में  दहेज प्रताड़ना 498 एवं अन्य धाराओ में पुलिस को गुमराह करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराई हैं। उक्त प्रकरण माननीय न्यायालय कोतमा जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश में विचाराधीन हैं।  इंजीनियर ने बताया है कि इसी वर्ष 10 मार्च को कोतमा न्यायालय में  मैं प्रकरण की पेशी में उपस्थिति के लिए गया था। पेशी के दौरान मेरी पत्नि मुझसे मिली थी, इतना सब होने के बाद भी मैं अपनी पत्नि को आपसी समझौता कर पुनः नए सिरे वैवाहिक जीवन की शुरूवात करने के लिए बोला। इंजीनियर की शिकायत के अनुसार समझौते की बात सुनकर उनकी पत्नी ने उन्हें कहा कि डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारी मरवाही जिला जी.पी.एम. की प्रिंसपल मैडम केरोलाईन मैरी ने मेरी बेपटिस्मा (ईसाइ धर्म परिवर्तन) कराई हैं। और मुझे भी बेपटिस्मा (ईसाइ धर्म परिवर्तन) कराने के लिए बोली हैं। कहते हुए मुझे मेरी पत्नि बोली कि पहले तो आप मेरी प्रिंसपल मैडम केरोलाईन मैरी से मिलो वह आपका कहीं न कहीं जाब लगवा देगी एवं वह आपको बेपटिस्मा (ईसाइ धर्म परिवर्तन) का पचास हजार रूपये भी देंगी बस आपको मेरी तरह बेपटिरमा (ईसाइ धर्म परिवर्तन) करना है, उसके बाद आप किसी भी आदमी को बेपटिस्मा (ईसाइ धर्म परिवर्तन) के लिए लाओगें तो प्रिंसपल मैडम हर आदमी का बीस हजार रूपये आपको देंगी, इस शर्त पर वह मुझसे समझौता कर सारे प्रकरण वापस ले लुंगी बोली हैं।। इंजीनियर मयंक पांडे अपना धरो परिवर्तन नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने थाना पहुंचकर अपनी पत्नि और स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है।

 नौकरी छुड़वाने के डर से धर्म परिवर्तन का आरोप,दूसरों को भी धर्मांतरण करवाने के लिए दिया लालच:
इंजीनियर मयंक पांडे ने अपनी शिकायत में बताया है कि स्कूल की प्रिंसिपल उसके धर्मांतरण करवाने के लिए अच्छी जगह नौकरी देने के अलावा 50 हजार रुपए देने का लालच भी दे रही थीं। इसके अलावा अन्य लोगों के धर्मांतरण करवाने पर प्रति व्यक्ति बीस हजार रुपए देने का लालच दिया है। इंजीनियर के अनुसार  उसकी पत्नी रंजना पाडेण्य उसके स्कूल की प्रिंसपल मैडम केरोलाईन मैरी के अधिनस्थ नौकरी करती हैं नौकरी न छुड़ा दे कहकर डर से स्वयं बेपटिस्मा (ईसाइ धर्म परिवर्तन) की हैं तथा मुझे भी दबाव बना रही हैं। इंजीनियर ने अपनी धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाकर अपमान करने की बात कह अपनी पत्नि रंजना पाडेण्य व प्रिंसपल केरोलाईन मैरी प्रिंसिपल डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुम्हारी मरवाही जिला जी.पी.एम. के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

शून्य में अपराध कायम:
शिकायत मिलने पर चकरभाठा थाने में रंजना पांडे और प्राचार्य केरोलाईन मैरी के विरुद्ध धारा  299,3(5) बीएनएस के तहत शून्य में अपराध दर्ज किया गया है।  चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि घटनास्थल मध्यप्रदेश जिला अनूपपुर होने की वजह से शुन्य में अपराध कायम कर जांच के लिए अनूपपुर के संबंधित थाने में केस डायरी भेजी जाएगी। आगे की कार्यवाही वहीं से होगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button