ChhattisgarhINDIA

स्कूल से नदारद होकर नेटवर्क मार्केटिंग का काम करने वाले प्रधान पाठक और शिक्षक को किया गया निलंबित

स्कूल से अनुपस्थित रहकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ के प्रचार–प्रसार में जुड़े एक प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को जांच में पुष्टि होने के बाद डीईओ ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ भी विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। न्यायाधानी के द्वारा लगातार नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़े शिक्षकों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही है। इसके बाद प्रदेश भर में ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
नेटवर्क मार्केटिंग हर्बल लाइफ का प्रचार करने वाले प्रधान पाठक और शिक्षक को निलंबित किया गया है। प्रधान पाठक और शिक्षक स्कूल जाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ का प्रचार करते थे। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि स्कूल से लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग का काम कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है। गौरतलब है कि न्यायधानी इस मुद्दे पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रहा है। जिसके बाद न्यायाधानी खबर के संज्ञान लेकर प्रदेश के सभी डीईओ को नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के प्रचार में जुटे शिक्षकों की जानकारी मंगाई थी और कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
न्यायाधानी की खबर को संज्ञान में लेकर लगातार नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का प्रचार करने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। लंबे समय से पढ़ाना छोड़ स्कूल से अनुपस्थित वह हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का प्रचार करने वाले बरमकेला विकासखंड के एक प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर इनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है।

लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक कार्य के अलावा नेटवर्क मार्केटिंग वह हर्बल लाइफ का काम करने वाले शिक्षकों की जानकारी प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी थी और उन पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एलपी पटेल ने जिले के तीनों विकासखंडों के बीईओ को पत्र लिखकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का प्रचार करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया था। बीईओ द्वारा जब जानकारी जुटा गई तो पता चला कि कुछ शिक्षक स्कूल आना और अध्यापन कार्य करवाना बंद कर दिए हैं। इनके संदर्भ में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि स्कूल से अनुपस्थित रहकर यह शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का प्रचार कर रहे हैं। जिसके बाद इनके खिलाफ कार्यवाही की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बेंद्रापारा के प्रधान पाठक आत्माराम चौहान 11 अप्रैल 2023 से बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित हैं। इसी तरह बरमकेला विकासखंड के ही शासकीय प्राथमिक शाला दानीघाट में पदस्थ सहायक शिक्षक महादेव भूमिजन 16 जनवरी 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना या वैधानिक रूप से अवकाश स्वीकृत करवाएं बिना स्कूल आना बंद कर दिए है।

डीईओ ने जब बीईओ से जांच करवाई गई तो पता चला कि स्कूल से अनुपस्थित के दौरान दोनों शिक्षक हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़कर इनका प्रचार करने का कार्य कर रहे। खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला नरेंद्र जांगड़ा ने अपने जांच प्रतिवेदन में इसकी पुष्टि की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बरमकेला नियत किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच का भी निर्देश देते हुए बरमकेला बीईओ नरेंद्र जांगड़े ने  एक जांच टीम का गठन भी किया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Back to top button