
वृंदावन – चार दिवसीय प्रयागराज प्रवास के पश्चात पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज अपने राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत इस समय दस मार्च से श्रीधाम वृन्दावन प्रवास पर हैं।

यहां होलिकोत्सव के पावन अवसर पर आठ मार्च से तेईस मार्च तक शंकराचार्यजी प्रतिदिन शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक श्री हरिहर आश्रम, बुर्जा रोड , चैतन्य विहार, फेज -2 नया रंगजी मंदिर के निकट धर्म , अध्यात्म और राष्ट्र से संबंधित परिचर्चा करेंगे। वहीं 18 मार्च से 24 मार्च तक प्रात: साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक श्रीनृत्यगोपाल मन्दिर प्रांगण , स्वामी श्रीअखण्डानन्द आश्रम , मोतीझील वृंदावन में श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय पांच पर पुरी शंकराचार्यजी का सत्संग कार्यक्रम आयोजित है। जबकि प्रतिदिन पूर्वाह्न ग्यारह बजे से हरिहर आश्रम वृंदावन में पुरी शंकराचार्यजी का दर्शन , दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित है। पुरी शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी ने सभी श्रद्धालुओं को पुरी शंकराचार्य महाभाग के दर्शन , श्रवण लाभ लेने की अपील की है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।
Live Cricket Info