सरकार की नीतियों पर सवाल, ‘सुशासन तिहार नहीं, विनाश तिहार’ — शुक्ला

7 दिन में दुकान नहीं हटाई गई तो होगी तालाबंदी की चेतावनी

बिलासपुर।कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत केंदा में शराब दुकान संचालित किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पेंड्रा–बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में ही कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर गांव में शराब दुकान नहीं खोले जाने की मांग की थी, इसके बावजूद दुकान प्रारंभ कर दी गई, जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

बातचीत के बाद मिला 7 दिन का आश्वासन
प्रशासनिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने 7 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय सीमा में दुकान नहीं हटाई गई तो दुकान पर तालाबंदी कर विरोध तेज किया जाएगा।

महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान से ग्रामीण माहौल, बच्चों की सुरक्षा और सामाजिक वातावरण पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

गांव-गांव शराब बिक्री केंद्र खोलकर वर्तमान सरकार सुशासन तिहार नहीं, बल्कि समाज को नुकसान पहुँचा रही है, जो बेहद चिंताजनक है।— संदीप शुक्ला, पूर्व जनपद अध्यक्ष, कोटा
ग्रामीणों ने कही यह बात सरकार चाहे तो ‘महतारी वंदन’ का पैसा वापस ले ले, लेकिन गांव में शराब दुकान नहीं चलने देंगे।— जमुना टेकाम, जनपद सदस्य, केंदा

इन ग्रामीणों सहित सैकड़ों लोग रहे उपस्थित ईश्वर तंवर, मन्नू टेकाम, प्रताप भान सिंह, राम पावले, गौरीबाई, श्यामकुमारी, चमेलीबाई, राजकुँवर, रामफल, संतोष सिंह, जनपद सदस्य जमुना टेकाम, सरपंच सुखीराम, जनपद सदस्य नेतु यादव, सरपंच गणपत मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Live Cricket Info



